[ad_1]
Russia Ukraine War Latest News: रूसी सेना की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ढाई साल से भी ज्यादा समय से यूक्रेन से युद्ध लड़ रहे रूस को लगातार किसी न किसी मोर्चे पर शिकस्त मिल रही है. अब खबर है कि यूक्रेन की सेना ने कुर्स्क क्षेत्र के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है.
कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि यूक्रेन के सैनिकों ने रूस के अंदर 350 वर्ग किमी क्षेत्र पर अपना कब्जा कर लिया है. वहीं, अब यूक्रेन को रोकने के लिए रूस खतरनाक थर्मोबैरिक बम का इस्तेमाल कर रहा है.
बम से हुए नुकसान का पता नहीं
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस ने कुर्स्क में कई जगह थर्मोबैरिक बम गिराया है. हालांकि अभी तक बम गिरने के स्थान और इससे हुए नुकसान के बारे में कुछ पता नहीं चला है. वहीं रूस के इस कदम की कई देशों ने आलोचना की है. हालांकि जब तक इससे होने वाले नुकसान का पता नहीं चलता तब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन नहीं माना जा सकता है.
क्या है थर्मोबैरिक बम?
इसे वैक्यूम बम के नाम से भी जाना जाता है. यह जहां गिरता है, वहां घातक रसायन छोड़ता है. इसके बाद लोगों का दम घुटने लगता है या फेफड़ों में इन्फेक्शन हो जाता है, जिससे मौत भी हो जाती है. इस बम का इस्तेमाल रूस पहले भी कर चुका है. आरोप है कि रूस ने 2022 में यूक्रेनी तेल डिपो पर इसी बम को गिराया था. इस थर्मोबैरिक बम को द्वितीय विश्व युद्ध में नाजियों ने तैयार किया था. हालांकि इनका पहली बार इस्तेमाल अमेरिका ने वियतनाम में किया था.
यूक्रेन की सेना को लगातार मिल रही सफलता
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन की सेना ने बीते हफ्ते किए हमले के बाद रूसी क्षेत्र में 20 किलोमीटर तक कब्जा कर लिया है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि यूक्रेन के हमले में सैकड़ों रूसी सैनिक मारे गए हैं और बड़ी संख्या में गिरफ्तार भी हुए हैं.
ये भी पढ़ें
सुपारी, गोबर और चूड़ी तक पहुंची लड़ाई, दो ठाकरे भाइयों के बीच कैसे शुरू हुई जंग?
[ad_2]
Source link