[ad_1]
77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में पीपाड़ के अनिल सांखला जोधपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे।
.
पीपाड़ उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सालवा खुर्द निवासी अनिल सांखला पुत्र बंशीलाल को 15 अगस्त पर दिल्ली में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चयनित किया गया है।
जिला युवा अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राजस्थान के 33 जिलों में से “मेरा युवा भारत” की गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चार युवाओं का चयन किया गया है जिसमें जोधपुर से अनिल सांखला का चयन किया गया है। सांखला द्वारा पूर्व में उल्लेखनीय कार्य किये गये थे।
सांखला ने दो वर्षों तक रेलवे में पशुधन बचाओ अभियान के प्रचारक के रूप में भूमिका निभाई तथा इनकी संस्था महात्मा ज्योतिबा फुले युवा मंडल को जोधपुर ज़िले का सर्वश्रेष्ठ यूथ क्लब अवार्ड 2023 के सम्मान से सम्मानित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि नेशनल यूथ फ़ेस्टिवल नासिक में भी सांखला जोधपुर का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। सांखला अभी वर्तमान में मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन की पढ़ाई के साथ युवाओं के विकास के लिए ग्रामीण क्षेत्र में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने में अपना अहम योगदान दे रहे है। जोधपुर के युवाओं के लिए गर्व की बात है कि सांखला को भी आईडीसी 2024 में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया हैं. इस कार्यक्रम में युवा, प्रधानमंत्री के समक्ष अपने विचार रखेंगे, साँखला के इस उत्कृष्ट कार्य को लेकर के उपखंड क्षेत्र के युवाओं में खुशी का माहौल बना है।
[ad_2]
Source link