[ad_1]
नई दिल्ली. जंगल के सबसे बड़े राजा ‘मुफासा: द लॉयन किंग (Mufasa: The Lion King)’ की विरासत को जानने का समय अब आ गया है. इस एनिमेटेड फिल्म को अब तक की सबसे बड़ी कास्टिंग के साथ हिंदी में पेश किया गया है, जिसमें कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान और अबराम खान हैं, जिन्होंने फिल्म में अपनी-अपनी आवाज दी है.
2019 की लाइव-एक्शन ‘द लॉयन किंग’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद, अब मेकर्स ने फिल्म ‘मुफासा: द लॉयन किंग’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इस एनिमिनेटेड फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. दर्शकों को फिल्म का ट्रेलर बेहद पसंद आ रहा है.
इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान ‘मुफासा’ के रूप में वापस आ गए हैं. उनके साथ उनके बेटे आर्यन खान ‘शावक सिम्बा’ और अबराम खान ‘युवा मुफासा’ के रूप में शामिल हैं. इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में शाहरुख अपनी और अपने बच्चों की आवाजा के जरिए खूब धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.
बैरी जेनकिंस द्वारा निर्देशित डिज्नी की ‘मुफासा: द लायन किंग’ 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में एक साथ रिलीज होगी. फिल्म की कहानी की बात की जाए तो मुफासा को एक अनाथ शावक के रूप में पेश किया गया है, जो खोया हुआ और अकेला है. फिर उसकी मुलाकात ताका नाम की एक दयालु शेर से होती है. ताका शाही वंश का उत्तराधिकारी है.
फिल्म का पहला पार्ट साल 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिस पर दर्शकों ने अपना भरपूर प्यार लुटाया था. इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के साथ छा गई थी और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले थे. अब देखना ये है कि ‘मुफासा: द लॉयन किंग’ का बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है.
Tags: Bollywood film, Entertainment news., Shahrukh khan
FIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 12:33 IST
[ad_2]
Source link