[ad_1]
जयपुर के होटल हयात से 1.50 करोड़ के गहने चोरी करने वाले कड़िया गैंग के बदमाश थे। वारदात को अंजाम देकर कड़िया गैंग के बदमाश ट्रेन में बैठकर मध्य प्रदेश भाग निकले थे। चोरी के माल को छिपाकर दोनों बदमाश कांवड़ यात्रा पर निकल गए थे। मध्य प्रदेश पुलिस ने फुटेज
.
मध्यप्रदेश के राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा ने बताया- जयपुर के मुहाना इलाके स्थित होटल हयात से शादी प्रोग्राम के दौरान 1.50 करोड़ के गहने चोरी हुए थे। फुटेज के आधार पर मध्य प्रदेश पुलिस को कड़िया गैंग के बदमाश के वारदात करने का पता चला। मध्य प्रदेश की बोडा थाना पुलिस ने फुटेज के आधार पर होटल में चोरी करने वाले दोनों बदमाशों को चिन्हिृत किया।
पुलिस टीम को सूचना मिली कि चोरी करने वाले दोनों बदमाश गांव आने के बाद कांवड़ यात्रा मे शामिल होकर निकल गए है। पुलिस टीम ने राजगढ़ के गांव में दबिश देकर नाबालिग चोर को पकड़ा। पुलिस एक्शन को देखकर ग्रामीणों से विरोध किया, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे उन्हें पीछे हटना पड़ा। पुलिस ने नाबालिग आरोपी के कब्जे से चोरी किए गहनों का बैग बरामद कर लिया है। बैग में रखा एक लाख रुपए कैश गायब मिला है। पुलिस वारदात में शामिल फरार बदमाश की तलाश कर रही है।
ट्रेन से किया आने-जाने का सफर तय
मुहाना इलाके में स्थित होटल हयात में 8 अगस्त को डेस्टिनेशन वेडिंग चल रही थी। तेलंगाना के सायराबाद निवासी बिजनेसमैन नरेश कुमार गुप्ता के बेटे साईरमना की शादी प्रोग्राम चल रहा था। रात करीब 11:30 बजे मडंप के पास दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया जा रहा था। आशीर्वाद देने के दौरान दूल्हे की मां ने हाथ में लगा सफेद कलर का बैग पास रख दिया था। मौका पाकर नाबालिग चोर नजर बचाकर बैग चोरी कर ले गया था।
बैग में 1.50 करोड़ के गहने और 1 लाख रुपए कैश रखा था। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कड़िया गैंग के बदमाश मध्य प्रदेश से वारदात को अंजाम देने ट्रेन से जयपुर पहुंचे थे। एक-दो दिन ठहरने के दौरान बड़ी शादी होटल हयात में होने का पता चलने पर पहुंचे। बारात के समय मौका मिलते ही हाथी के आगे-पीछे होकर होटल में अंदर घुस गए। वारदात को अंजाम देने के बाद वापस ट्रेन में बैठकर मध्य प्रदेश अपने गांव जाने के लिए रवाना हो गए। गांव में चोरी किए माल का बैग छिपाकर कांवड़ यात्रा में शामिल होकर निकल गए थे।
[ad_2]
Source link