[ad_1]
जालोर के कलेक्ट्रेट रोड पर रविवार की देर शाम को सड़क के बीचोंबीच एक कार चालक लहराते हुए चल रहा था। पीछे आ रहे एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने रूकवाया और यातायात पुलिस को दिए कार्यवाही के निर्देश।
.
कुछ युवक सीकर कार को लेकर कर जिला कलेक्ट्रेट रोड़ पर नगर परिषद के सामने सड़क के बीचोंबीच कार को लहराते हुए चल रहे थे। अन्य एक युवक कार की शत पर बैठ कर वीडियो बना रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने अपनी कार को रुकवाया और अस्पताल चौराहा पर खड़े यातायात पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल शैतानसिंह व जोगाराम, कॉन्स्टेबल सोमेश्वर व जितेन्द्र को कार्यवाही के निर्देश दिए।
जालोर एसपी ने रुकवाई कार, दिए चालान के निर्देश
जिस पर शैतानसिंह ने सीट बेल्ट नहीं लगाने, सड़क पर लापरवाही से कार चलाने का चालन बना कर कार्यवाही की। कार चालक को सावधानी से कार चलाने की समझाइश की।
इनका कहना है
एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने कहा- एक कार रोड पर लापरवाही से चलाई जा रही थी। एक लड़का वीडियो बना रहा था। उन्हें रुकवाया और कार्रवाई के निर्देश दिए।
[ad_2]
Source link