[ad_1]
परेड ऑफ नेशंस के दौरान तिरंगा लेकर चलते मनु भाकर और पीआर श्रीजेश।
पेरिस ओलिंपिक में भारत 6 मेडल (1 सिल्वर, 5 ब्रॉन्ज) के साथ 71वें स्थान पर रहा। इस बार एक गोल्ड मेडल भी आ जाता तो देश 32वें स्थान पर रहता। रविवार देर रात हुई पेरिस ओलिंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में भारत की तरफ से मनु भाकर और पीआर श्रीजेश फ्लैग बियरर बने
.
इस बार देश की 2.09% फीसदी आबादी वाले हरियाणा के खिलाड़ियों ने ही कमाल दिखाया। 6 मेडलों में से 5 (एक सिल्वर, 4 ब्रॉन्ज) में हमारे खिलाड़ियों का योगदान रहा। पिछली बार 4 मेडलों (1 गोल्ड, 1 सिल्वर, 2 ब्रॉन्ज) में योगदान था। पिछली बार व्यक्तिगत स्पर्धा में 3 मेडल थे। इस बार 3 मेडल व्यक्तिगत और एक मेडल मिक्स टीम इवेंट में जीता। ब्रॉन्ज जीतने वाली हॉकी टीम में हमारे 3 खिलाड़ी अभिषेक, संजय और सुमित थे।
हरियाणा के खिलाड़ी इस बार एक मेडल बढ़ाने में तो कामयाब रहे, लेकिन कोई गोल्ड मेडल नहीं जीत पाए। ऐसा पहली बार है, जब हरियाणा के 7 पदकवीर हैं। 4 मेडल पूरी तरह हमारे खिलाड़ियों ने जीते। इनमें से 3 यानी 75% पदक पहली बार ओलिंपिक खेल रहे खिलाड़ियों ने ही जीते हैं।
इससे ओलिंपिक में हिस्सा ले रहे 206 देशों में अकेले हरियाणा राज्य 72वें स्थान पर है। यानी 134 देशों से आगे। इस ओलिंपिक में 117 सदस्यीय भारतीय दल में हरियाणा के सबसे ज्यादा 25 खिलाड़ी थे। इनमें एक खिलाड़ी तीसरी बार, 17 पहली बार, 7 खिलाड़ी दूसरी बार ओलिंपिक में खेले।
इनका भाग्य ने साथ नहीं दिया
• लगातार तीन कुश्ती जीत फाइनल में पहुंचीं विनेश फौगाट को फाइनल की सुबह अयोग्य घोषित कर दिया गया। अब रजत पदक देने की अपील पर 13 अगस्त को फैसला आ सकता है।
• निशा दहिया कुश्ती में 8-1 की बढ़त के साथ आगे चल रही थीं। मुकाबला खत्म करने से ठीक 33 सेकंड पहले चोटिल हो गईं। इसका फायदा प्रतिद्वंद्वी ने उठाया और आखिर में हार गईं।
• कुश्ती में रीतिका हुड्डा क्वार्टर फाइनल में 1-1 से बराबर थीं। आखिरी अंक लेने वाले खिलाड़ी की जीत वाले नियम से हार गईं।
हॉकी और शूटिंग के टीम इवेंट में भी जीते पदक
1980 में गोल्ड विजेता हॉकी टीम में हरियाणा का एक खिलाड़ी था। 2020 और 2024 में कांस्य पदक जीतने वाली टीम में हरियाणा के 3-3 खिलाड़ी रहे। 2024 में शूटिंग के मिक्स्ड टीम इवेंट में मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
देश को सिंगल इवेंट में 27 पदक मिले, 10 हरियाणा के
ओलिंपिक में भारत ने अब तक कुल 41 पदक जीते हैं। इनमें से 27 सिंगल इवेंट और 14 टीम इवेंट में जीते हैं। सिंगल इवेंट के 27 पदकों में से 10 यानी 37% पदक हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते हैं।
5 खिलाड़ी पहले राउंड में हारे, 4 क्वार्टरफाइनल में पहुंचे, निशा सेमीफाइनल हारीं
कुश्ती
• अंतिम पंघालः पहले राउंड में ही हारीं।
• अंशु मलिकः पहले राउंड में ही हारीं।
• निशा दहियाः सेमीफाइनल तक पहुंचीं।
बॉक्सिंग
• प्रीति पंवारः क्वार्टर फाइनल तक पहुंचीं।
• जैस्मिन लेम्बोरियाः पहले राउंड में हारीं।
• अमित पंघालः पहले राउंड में ही बाहर।
• निशांत देवः क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे।
शूटिंग
• रमिता जिंदलः सातवें स्थान पर रहीं।
• रिदम सांगवानः 15वें स्थान पर रहीं।
• अनीश भनवालाः 13वें स्थान पर रहे।
• राइजा ढिल्लोः 25वें स्थान पर रहीं।
एथलेटिक्स
• किरण पहलः 400 मीटर रेस में 23वें स्थान पर रहीं।
लॉन टेनिस
• सुमित नागलः लॉन टेनिस में पहले राउंड में ही हारे।
तीरंदाजी
• भजन कौरः तीरंदाजी में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे।
नौकायन
• बलराज पंवारः नौकायान में 23वें स्थान पर रहे।
गोल्फ
• दीक्षा डागरः गोल्फ में 49वें स्थान पर रहीं।
मेडल के साथ खिलाड़ियों की PHOTOS…
मनु भाकर ने पेरिस में भारत को पहला मेडल दिलाया था। 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग इवेंट में मनु ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
शूटिंग के मिक्स टीम इवेंट में मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता।
अमन सहरावत ने कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीता।
[ad_2]
Source link