[ad_1]
अजमेर जिले की नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने ग्राम रामसर के देवेश कटारिया हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।पुलिस ने मामले में एक आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ जारी है।
.
थाना प्रभारी प्रहलाद सहाय ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मामले में मृतक के दोस्त रामसर निवासी विजयशंकर टांक पुत्र श्रीलाल टांक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे रविवार तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए।
कुंए में तैरता मिला था देवेश का शव
मामले के अनुसार भीलवाड़ा हाल रामसर निवासी देवेश कटारिया उर्फ टोनू (23) पुत्र रोशन कुमार जो कि बचपन से ही अपने मामा चेतन हिंडूनिया के पास रामसर में रह रहा था गत 4 अगस्त को अपने दोस्तो िवजयशंकर टांक, संजय उदेनिया आदि के साथ हरियाली आमवस्या का मेला देखने मांगलियावास गया था।
लेकिन 5 अगस्त की सुबह तक भी वापिस नहीं लौटने पर मामा चेतन हिंडूनिया ने भांजे देवेश की तलाश की और उसके दोस्तो से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि देवेश 4 अगस्त की रात्रि को ही मेले से उनके साथ आ गया था जिसे उन्होंने घर पर छोड़ा था। जिसके बाद मामा ने सदर थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई। लेकिन 6 अगस्त की सुबह गांव के तालाब के कुंए में देवेश का शव तैरता हुआ पाया गया था। जिस पर पुलिस ने मृतक का शव कुंए से निकालकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर संदिग्ध मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया।
लेकिन 8 अगस्त को मृतक के मामा चेतन हिंडूनिया ने देवेश के दोस्तो विजयशंकर टांक, संजय उदेनिया, राजू हरिजन और सुरेश खारोल पर साजिशपूर्वक उसके भांजे की हत्या करने का संदेह व्यक्त करते हुए सदर थाने में मामला दर्ज कराया था। जिस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई के निर्देशों व पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार सांखला के सुपरविजन में थाना प्रभारी प्रहलाद सहाय के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान के दौरान तकनीकी सहायता और आसूचना संकलित कर मामले में विजयशंकर टांक को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ के बाद हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
कुंए में देवेश का शव तैरता हुआ पाया गया था।
शराब के नशे में गाली गलौच व झगड़ा होने पर कुंए में धकेला
थाना प्रभारी व जांच अधिकारी सहाय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विजयशंकर ने पूछताछ में बताया कि मांगलियावास मेले से 4 अगस्त को मेले के दौरान उन्होंने शराब का सेवन किया था तथा रात्रि को वापिस गांव आने पर सभी दोस्त अपने-अपने घर चले गए थे। लेकिन इसके बाद मध्यरात्रि को मृतक देवेश कटारिया और विजयशंकर जो कि आपस में पड़ौसी तालाब पर शराब का सेवन करने चले गए और शराब का सेवन करने के दौरान शराब के नशे में दोनों में किसी बात को लेकर गाली गलौच व झगड़ा हो गया।
गाली गलौच व झगड़े के दौरान विजयशंकर ने देवेश को कुंए में धकेल दिया जिससे वह कुंए में गिर गया और तैरना नहीं आने के कारण पानी में डूब गया। इसके बाद आरोपी विजयशंकर अपने घर पर आकर सो गया। लेकिन जाते समय वह मृतक देवेश के साथ और आते समय अकेला सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया। जिससे हत्या की वारदात का खुलासा हाे गया और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
यह खबर भी पढ़े ….
(इनपुट- सुधीर मित्तल, रियाज अहमद, नसीराबाद)
[ad_2]
Source link