[ad_1]
जबलपुर के नेपियर टाउन में रहने वाले एक 68 वर्षीय बुजुर्ग के साथ करोड़ों रुपए की ठगी हुई है। बुजुर्ग ने ठगों के खिलाफ ओमती थाना पुलिस को लिखित में शिकायत दी और बताया कि वह इनफारमेशन टेक्नालाजी से रिटायर है। उन्होंने बताया कि कुछ माह पहले उन्होंने अपनी
.
तीन माह पहले जब बुजुर्ग फेसबुक में शेरखान ग्रुप क्लब के नाम का विज्ञापन एवं उनका ग्रुप देख रहे थे, उस दौरान उस ग्रुप में एक व्हाट्सएप नंबर शो हुआ। ग्रुप में डोना एंडरसन नाम की एक महिला ने बुजुर्ग से वाट्सएप चेट के माध्यम से बात हुई थी। युवती ने कुछ दिन बात की इसके बाद बुजुर्ग से कहा कि अगर आप शेयर बाजार में इंटरेस्ट रखते है तो बताइए। महिला ने काफी देर तक चैटिंग के जरिए बात की और एक ग्रुप में ऐड करने की बात कही, जिस पर बुजुर्ग तैयार हो गए।
डोना एंडरसन नाम की युवती ने बुजुर्ग को व्हाटसअप ग्रुप शेरखान क्लब-153 में एड किया था। महिला ने बताया कि ग्रुप में शेयर खरीदे और बेचे जाते थे। ग्रुप की स्क्रीन में बहुत लोग एक्टिव भी थे। डोना एंडरसन से बुजुर्ग की बात हुई तो उन्होंने भी शेयर खरीदने बेचने के लिए महिला के सामने इच्छा जाहिर की। डोना एंडरसन ने बताया कि शेर खान क्लब ग्रुप में शेयर के क्रय विक्रय का काम होता है, जिसमें कि बहुत फायदा है। जबलपुर निवासी बुजुर्ग डोना एंडरसन की बातो में आ गए और अपने नाम का एक फॉर्म ऑनलाइन भरा, जिसके बाद बुजुर्ग को महिला ने एक लिंक भेजी और एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा।
बुजुर्ग ने एप्लीकेशन डाउनलोड कर उसे रजिस्टर्ड करने के बाद यूजर आईडी बनाने के बाद मोबाइल नंबर से पासवर्ड क्रिएट किया। बुजुर्ग का ऐप में अकाउंट बन गया तो डोना एंडरसन नाम की महिला ने बुजुर्ग को बताया कि व्हाट्सएप पर क्या खरीदना है, क्या बेचना है। युवती ने बुजुर्ग को बताया कि bare cropscience के 501 शेयर खरीदे थे जो कि अभी 2159585.55 रुपए के है। युवती ने वॉलेट पर 1140319 रुपए का फायदा भी दिखाया।
डोना एंडरसन ने इसके बाद बुजुर्ग को 160VIP CONSULTING GROUP में एड़ किया ओर उसे प्रो शेयरखान एप्लीकेशन मे शेयर बेचने खरीदने की जानकारियां देते हुये कई एकांउटो में करीब दो करोड 93 लाख 50 हजार रुपये शेयर खरीदने हेतु जमा करवाए। महिला ने बुजुर्ग को बताया कि 10 जुलाई 2024 को आपके एप खाते में 90,000 रुपए उसके खाते आए है और आपको 5 लाख 90 हजार रुपए का फायदा भी हुआ है। बुजुर्ग डोना एंडरसन नाम की महिला से लगातार संमर्क में थे, इस दौरान उन्होंने शेयर खरीदने के लिए खाते के मध्याम से रुपए ट्रान्सफर करते रहे। बुजुर्ग जब भी कोई शेयर खरीदते थे तो उनके वॉलेट मे फायदा दिखाया जाता था, किन्तु बुजुर्ग लाभ का पैसा निकाल नहीं पा रहे थे।
महिला ने बताया कि अभी तक शेयर मार्केट में आपके खाते में करोड़ों रुपए आ चुके है, पर यह रुपए बैंक एकाउंट मे नही बल्कि वॉलेट में है और राशि 8 करोड़ तक पहुंच गई है। रुपये बुजुर्ग ने महिला डोना एंडरसन से जब वॉलेट से पैसा निकालने की बात कही तो डोना एंडरसन ने कहा कि पैसा निकालने के लिए 20 प्रतिशत सर्विस फीस पहले लगेगी, जिसके बाद आप अपना पैसा निकाल सकते हो। डोना एंडरसन के कहे अनुसार बुजुर्ग कुछ ना कुछ राशि अकाउंट में ट्रांसफर करने लगे।
करीब एक सप्ताह पहले वाट्सएप ग्रुप में चैट के माध्यम से गीता नाम की महिला ने बुजुर्ग से बात की और बताया था कि मैं डोना एडरसन को जानती है और मैने एक करोड रुपए तक शेयर बाजार में कमाए है। इतना सुनने के बाद बुजुर्ग को विश्वास भी हो गया। डोना एंडरसन ने बुजुर्ग को विश्वास में ले चुकी थी। इसके बाद महिला ने NEW MAHADEO IDFC BANK LTD101855790581] esa MAITRA ENTERPRISES BANDHAN BANK LTD 20100024556283] CSC GRAHAK SEVA KENDRA IDFC FIRST BANK LTD 101804498616 अकाउंट में आरटीजीएस एवं चेक के माध्यम से पैसा जमा करवाए और बाद में निकाल भी लिए।
डोना एंडरसन ने बुजुर्ग के मोबाइल पर जिस शेयरखान एप से वॉलेट क्रिएट किया था, उसमें खरीदे गये शेयर की वैल्यू दिखाई देती थी जो करीब 34 करोड़ के लगभग थी। बुजुर्ग ने वॉलेट की राशि विड्रॉ करने की कोशिश की तो कहा गया कि पहले उक्त राशि का बीस प्रतिशत जमा करें इसके बाद तब आप यह रूपए निकाल सकते हो। बुजुर्ग ने डोना एंडरसन से बात करने की कोशिश की किंतु वह बार बार और पैसा मांगने का मैसेज करती है। बुजुर्ग के मोबाईल नम्बर से अभिराम नाम से मैसेज कर पैसे मांगे जा रहे थे।
बुजुर्ग को समझ में आ चुका था कि वह ठगी का शिकार हो चुका है, लिहाजा वह यह भी जान चुके थे कि डोना एडरसन, गीता और अभिराम कथित नाम है जो कि शेयर खरीदने एवं बेचने के नाम पर झांसा देकर 2 करोड 93 लाख रुपए उनके खाते से ट्रान्सफर कराकर राशि हड़प ली है। बुजुर्ग की शिकायत पर ओमती थाना पुलिस ने कथित महिला डोना एडरसन, अभिराम के खिलाफ शेयर खरीदने-बेचने के नाम पर राशि हड़पकर आनलाईन ठगी की गई है। पुलिस ने धारा 316 (2), 318 (4) बी.एन.एस., 66 डी सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। सीएसपी पंकज मिश्रा ने बताया कि
[ad_2]
Source link