[ad_1]
पुलिस ने साइबर ठगों को अपने अकाउंट किराए पर देने वाले 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस 5 महीने से तीनों पर नजर रखे थे। गरीब परिवार से होने के बावजूद तीनों महंगे कपड़े और लग्जरी कार में घूमते थे। ये लोग ठगों से 4 प्रतिशत कमीशन भी लेते थे। पुलिस अब इ
.
मामला जोधपुर के बासनी थाना इलाके का शनिवार दोपहर का है।
15 एटीएम और क्रेटा कार जब्त की
बासनी थानाधिकारी मोहम्मद शफीक ने बताया- जोधपुर के सांगरिया क्षेत्र से साइबर ठगी के मामले का क्लू मिला था। इसके आधार पर पुलिस ने सांगरिया बालाजी नगर निवासी भुपेंद्र उर्फ चिनू पुत्र भागीरथ जांगीड़ (21), लूणी उत्तेसर हाल सांगरिया फांटा खेतेश्वर नगर निवासी गजेंद्र उर्फ गजू पुत्र कालूराम मेघवाल (22) व सांगरिया शंकर नगर निवासी साहिल जोशी पुत्र दिलीप जोशी (20) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इन तीनों के पास से पुलिस ने 2 लाख रुपए कैश, एक क्रेटा कार, 15 एटीएम व 2 बैंक डायरी व 2 चेकबुक बरामद की है।
पुलिस ने इस तीनों युवकों के अलावा गिरोह को ऑपरेट करने वाले यूपी के रहने वाले सामुदायिक भवन कुड़ी सेक्टर 2 निवासी शिवम झा व किशन बिश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उनकी धरपकड़ के प्रयास जारी हैं।
लग्जरी लाइफस्टाइल के कारण पकड़े गए
थानाधिकारी ने बताया- 5 महीने से तीनों पर नजर रखी जा रही थी। इनके खातों में ट्रांजेक्शन भी अलग-अलग राज्यों से होते थे। इनके पास कई एटीएम थे और इनकी लाइफ स्टाइल परिवार की स्थिति से नहीं मिल रही थी। यह महंगी बाइक, महंगे कपड़े और हमेशा पार्टी करने करते थे। एक दिन पहले ही पुलिस ने उन्हें काफी एटीएम के साथ पकड़ा। जिसके बाद पूछताछ में उन्होंने गिरोह का सच बता दिया।
4% कमीशन लेते थे
पूछताछ में आरोपियों ने बताया- वह साइबर ठगी गिरोह से काफी महीनों से जुड़े हुए है। गिरोह से हर दूसरे दिन उनके खातों में पैसा डाला जाता है। जितना भी पैसा अकाउंट में आता उसके ये 4 परसेंट काट कर बाकी का पैसा लौटा देते।
पूछताछ में सामने आया- यह तीनों युवक लोगों से ज्यादा घुलते मिलते नहीं थे। साथ ही जब भी एटीएम में जाते थे तो अपना चेहरा ढककर जाते थे। सबसे बड़ी बात यह है कि यह एक क्षेत्र में एक एटीएम का उपयोग करने के बाद दूसरे क्षेत्र के एटीएम का उपयोग करते थे। जिससे की वह पकड़ में नहीं आए।
[ad_2]
Source link