[ad_1]
सीएम सैनी का माला पहना कर किया गया स्वागत।
हरियाणा के गुरुग्राम से सटे पटौदी क्षेत्र को सीएम नायब सैनी ने चुनाव से पहले बंपर सौगात दी है | सीएम सैनी ने 184 करोड़ की लागत से विकास संबंधित 87 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया |
.
जिसमें 52 परियोजनाओं का शिलान्यास और 35 परियोजनाओं का उद्घाटन शामिल है। इस दौरान राज्यमंत्री संजय सिंह, स्थानीय विधायक सत्यप्रकाश जरावत समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे|
इन योजनाओं का हुआ उद्घाटन
- नगर परिषद पटौदी जाटौली मंडी में 3 करोड़ 56 लाख की लागत से बनेबाल भवनका उद्घाटन
- 6.21 करोड़ की लागत से बनाया गया सेक्टर-1 में फायर स्टेशन का उद्घाटन
- लोहारी से कारोला सड़क मार्ग का उद्घाटन
- नगर निगम मानेसर में गांव सिकंदरपुर, बढ़ा, नवादा फतेहपुर, नखडोला, नैनवाल, कासन में 26 करोड़ की लागत से विभिन्न गालियां, मेन रोड, सामुदायिक भवन आदि विकास कार्यों का उद्घाटन
- 22 करोड़ 80 लाख की लागत से बास पदमका गांव से सिवाड़ी तक इंदौरी नदी के पुनरुद्धार के लिए पुनर्भरण आदि प्रमुख परियोजना का उद्घाटन
योजनाओं का शिलान्यास करते सीएम सैनी।
इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास
- हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड (एचएसएएमबी) के तहत जनोला से घोसगढ़ को जोड़ने वाली सड़क का शिलान्यास
- 2.49 करोड़ की लागत से गांव हेड़ाहेड़ी में सर छोटूराम ऑडिटोरियम के निर्माण का शिलान्यास
- 42 करोड़ 30 लाख की लागत से गांव मानेसर में गोशाला का शेड,
- नैनवाल में वृद्धाश्रम,
- कासन में स्टेडियम व सामुदायिक भवन
- जोन 2, 6 व 7 के सभी गांवों में श्मशान घाटों का जीर्णोद्धार
- निगम क्षेत्र में सभी गांवों में एलईडी लाइट लगाने की परियोजनाओं का शिलान्यास
- 4 करोड़ 11 लाख की लागत से शेरपुर माइनर का हेड से टेल तक पुनर्वास (किमी 8.576), जिसमें 4 पुलों की मरम्मत का शिलान्यास शामिल है |
[ad_2]
Source link