[ad_1]
मॉल ऑफ रांची में खाली पैर कांवरियों को जाने से रोका गया।
रांची के रातू रोड स्थित मॉल ऑफ रांची में कांवरियों को प्रवेश करने से रोक दिया गया। सुरक्षाकर्मियों ने प्रोटोकॉल का हवाला देकर कांवरियों को मॉल में जाने नहीं दिया। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जो 22 सेकेंड का है।
.
वहीं, मॉल के संचालक नीतीश अग्रवाल ने बताया कि श्रद्धालु खाली पैर थे। मॉल के अंदर वो फिसलकर गिर सकते थे। इसी कारण सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया था। बाद में सभी को अंदर जाने दिया गया।
मॉल ऑफ रांची के बाहर खाली पैर एक साथ खड़े हैं कांवरियां।
खरीदारी करने के लिए मॉल में एंट्री कर रहे थे श्रद्धालु
वायरल वीडियो के मुताबिक देवघर से जल चढ़ाकर लौटने के दौरान श्रद्धालु रातू रोड से गुजर रहे थे। इसी दौरान मॉल खुला देख सभी श्रद्धालु खरीदारी करने के लिए अंदर जाने लगे। वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। सुशांत चौबे समेत अन्य कांवरियों को बाहर निकाल दिया गया। इस पर कांवरियों ने पूछा, मॉल में क्यों नहीं जा सकते?
बिना जूता-चप्पल के नहीं मिलेगी मॉल में एंट्री
कांवरियों के सवाल पर सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि यहां का प्रोटोकॉल है, बिना चप्पल-जूता के कोई अंदर नहीं जा सकता। इसका कांवरियों ने विरोध किया, लेकिन ज्यादा संख्या में तैनात सुरक्षाकर्मियों को देखकर सभी बाहर से ही लौट गए। इस मामले को लेकर अभी तक कहीं लिखित शिकायत नहीं की गई है।
[ad_2]
Source link