[ad_1]
बस से गिरने से घायल हुए युवक को सिरोही अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
सिरोही से माउंट आबू जा रहे एक युवक को रोडवेज बस कंडक्टर ने तलहटी के पास चलती बस से धक्का देकर नीचे उतारा। इससे युवक बस से नीचे गिर गया और बस का पिछला टायर उसके पैर के ऊपर से निकल गया। लोगों ने घायल युवक को ग्लोबल अस्पताल आबू रोड पहुंचाया। बाद में पीड
.
जानकारी के अनुसार जावाल निवासी ललित कुमार (23) पुत्र इंद्रलाल पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका छोटा भाई सागर माउंट आबू के निजी होटल में नौकरी करता है। वह 10 दिन के लिए घर पर जावाल आया हुआ था। यहां से वापस माउंट आबू जाने के लिए सिरोही डिपो की बस में सवार होकर आबूरोड के लिए रवाना हुआ। माउंट आबू जाने के लिए उसने कंडक्टर से कहा बस तलहटी बस स्टैंड पर रोक देना। दोपहर करीब 3 बजे बस जैसे ही तलहटी पहुंची, कंडक्टर को वापस बस रोकने के लिए कहा। इस पर बस कंडक्टर ने गेट पर खड़ा होने के लिए कहा। जैसे ही बस तलहटी स्टैंड पर पहुंच कर रुकती उसके पहले ही कंडक्टर ने दरवाजा खोला और पीछे से उसको धक्का देते हुए नीचे उतरने के लिए कहा।
कंडक्टर के धक्का देने से उसका संतुलन बिगड़ गया और वह जमीन पर गिर पड़ा। जैसे ही वह गिरा बस का पिछला टायर उसके पैर पर से निकल गया। इसके चलते उसके पैर का पंजा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसके चीखने-चिल्लाने की आवाज सुन लोगों ने उसे उठाकर ग्लोबल अस्पताल आबू रोड में भर्ती कराया। वहां इलाज के बाद होश में आने पर उसने परिजनों को सूचना दी तो उसका भाई ललित अस्पताल पहुंचा। वहां से उसे लेकर सिरोही ट्रॉमा सेंटर लाया। यहां डॉ. नरेंद्र सिंह की देखरेख में इलाज शुरू किया गया। आबूरोड सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर इस मामले की जांच सब इंस्पेक्टर गोकुल राम को सौंपी है।
[ad_2]
Source link