राजेश तिवारी (संवाददाता)
डाला के हर घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर लगाया जाएगा तिरंगा झंडा ।
ओबरा /सोनभद्र – डाला क्षेत्र के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भाजपा डाला मंडल की बैठक शनिवार को बाजार स्थित हनुमान मंदिर परिसर में मंडल अध्यक्ष दीपक दुबे की अध्यक्षता में आयोजित हुई ।
बैठक में श्री दुबे ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13, 14 और 15 अगस्त को सभी घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराया जाएगा। 14 अगस्त को विभाजन की विभीषिका स्मरण दिवस मनाया जाएगा।यह अभियान स्वतंत्रता दिवस को उत्सव के रूप में मनाने के लिए चलाया जा रहा है। अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी और लोगों के घरों में तिरंगा फहराया जाएगा। युवा मोर्चा 11, 12 और 13 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकालेगा। 14 अगस्त को युवाओं को विभाजन की विभीषिका याद दिलाई जाएगी और मौन मार्च निकाला जाएगा।अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाकर आजादी के वीर सपूतों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करना हर भारतीय नागरिक का कर्तव्य है । उन्होंने कहा कि आजादी का पर्व 15 अगस्त और 26 जनवरी गणतंत्र का बड़ा पर्व है। यह दोनों त्योहार हमारे लिए सर्वाधिक महत्व के हैं। हर घर तिरंगा अभियान पार्टीगत कार्यक्रम के बजाय राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत होकर आमजन का कार्यक्रम रहेगा।इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह पटेल, शक्ति केंद्र संयोजक संत कुमार शुक्ला,बृजेश पांडेय,मनीष तिवारी,मदन अग्रहरि, संतोष त्रिपाठी, महेश सोनी, शंभू सिंह गोड़, श्रीनिवास यादव, रमाशंकर पासवान, विशाल कुमार,अवनीश पांडेय, संतोष कुमार,रिशु जायसवाल,राजू शुक्ला आदि मौजूद रहे।