[ad_1]
जैसलमेर। राजकीय शिशु गृह में तिलक लगाकर-थाली बजाकर नवजात बच्चे का स्वागत किया गया।
जैसलमेर के छत्रेल गांव में सड़क पर फेंके नवजात बच्चे का स्वागत किया गया। नवजात को तिलक लगाकर स्वागत सत्कार के साथ राजकीय शिशु गृह में प्रवेश दिया गया। इस दौरान शिशु गृह में थाली बजाकर सबको नए मेहमान के आने की खबर भी दी गई। अब इस बच्चे की देखभाल केयर ट
.
राजकीय शिशु गृह के सुप्रिडेंट हेमाराम जरमल ने बताया कि नवजात बच्चे को हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के बाद शिशु गृह में प्रवेश दिया गया है। इस दौरान शिशु गृह की मैनेजर, सोशल वर्कर और सभी केयर टेकर मौजूद रहीं। जरमल ने बताया कि बच्चा एकदम स्वस्थ है और रविवार की रात को छत्रेल गांव में कोई सड़क पर फेंक गया था। अब इस बच्चे को गोद देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। तब तक ये शिशु गृह में रहेगा और सभी केयर टेकर इसकी देखभाल करेगीं।
ऑनलाइन होगी गोद लेने की प्रक्रिया
हेमाराम जरमल ने बताया कि बाल कल्याण समिति के माध्यम से नवजात बच्चे को शिशु गृह में नवीन प्रवेश दिया गया। नवीन प्रवेश के 24 घंटे के भीतर ऑनलाइन जानकारी सेंट्रल एडॉप्शन रिसोर्स अथॉरिटी में अपलोड की जाती है। इस पोर्टल के माध्यम से इच्छुक माता-पिता बच्चे को रिजर्व कर गोद लेने की प्रक्रिया में लग जाते हैं। और सरकारी फार्मेलिटी को पूरा कर कलेक्टर के माध्यम से बच्चे को गोद दिया जाता है।
बच्चा स्वस्थ, डॉक्टर्स के ऑब्जर्वेशन में रखा
राजकीय शिशु गृह के हेमाराम जरमल ने बताया कि नवजात बच्चा मिलने की जानकारी मिलने पर शिशु गृह की टीम ने हॉस्पिटल जाकर बच्चे की देखभाल शुरू की थी। बच्चा स्वस्थ है और करीब 2.75 किलो का है। बच्चे को डॉक्टरों के ऑब्जर्वेशन में रखा गया था। हॉस्पिटल में भी शिशु गृह की केयर टेकर लगातार बच्चे की देखभाल में लगी थी। अब बच्चा एकदम सही है और उसको शिशु गृह में प्रवेश दिया गया।
प्लास्टिक बैग में पैक कर सड़क पर फेंका नवजात:छत्रैल गांव के लोगों ने बचाई जान; हॉस्पिटल में एडमिट
[ad_2]
Source link