[ad_1]
पांडूपाले हनुमान मंदिर के पास तेजी से आया झरना।
थानागाजी व सरिस्का क्षेत्र में दो दिन अच्छी बारिश होने से पांडूपोल, किशोरी, प्रतापगढ़, गरबाजी सहित आसपास के कई जगहों पर झरने फूट पड़े। नलदेश्वर में झरने में शुक्रवार को क्रासका के जोहड़ का पानी टूटकर आने से तेज बहाव करीब 250 लोग फंस गए थे। जिनको एसडीआरए
.
शुक्रवार को नलदेश्वर में अचानक तेज पानी से फंसे को एसडीआरएफ ने निकाला था।
बहाव क्षेत्रों से दूर रहे
प्रशासन का अलर्ट है कि अब कभी भी तेज बारिश होने पर बहाव क्षेत्रों में तेज से पानी आने की संभावना है। तेज बहने वाले झरनों से दूर रहें। नदी नालों से दूर रहें। टूरिस्ट झरनों के आसपास पहुंच जाते हैं। लेकिन अचानक तेज बारिश आने पर निकलने का रास्ता नहीं रहता है। इस कारण नलदेश्वर में 250 से अधिक लोग फंस गए।
इस तरह सरिस्का के जंगलों में अनेक जगहों से आ रहा तेज पानी।
सिंचाई विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में अलवर में 27, रामगढृ 57, कठूमर में 13, मालाखेड़ा में 44, बहादरपुर में 29, गोविंगदगढ़ में 30, मुंडावर में 72, तिजारा में 18, किशनगढ़बास में 26, कोटकासिम में 55, बानसूर में 47 व नीमराणा में 14 मिमी बारिश हुई है। सिलीसेढ़ में 33 मिमी बारिश होनेस बांध में भी करीब एक फीट पानी बढ़ा है।
[ad_2]
Source link