[ad_1]
यह तस्वीर लखनऊ में अवैध शराब की खेप बरामद करने वाली आबकारी विभाग की टीम और 2 आरोपियों की है।
नेशनल हाईवे पर चेकिंग के दौरान आबकारी विभाग ने शराब की बड़ी खेप बरामद की है। इटौंजा से लखनऊ की तरफ आने वाले रास्ते पर इनपुट मिलने पर आबकारी विभाग ने नरेशन लॉन एंड बैंक्वेट हाल के पास बिहार नंबर की ट्रक को रोका। चेकिंग और पूछताछ करने पर डीसीएम में मशी
.
इस दौरान ड्राइवर ने मशीनरी पार्ट्स को मुजफ्फरपुर ले जाने की जानकारी दी, लेकिन इनपुट की सूचना के आधार पर आबकारी विभाग ने मशीनरी पार्ट्स को हटाकर डीसीएम की चेकिंग दोबारा की। इसमें कई कार्टन दिखे, जिसके बाद इसे बाहर निकाल कर जांच की गई तो इसमें रॉयल स्टैग शराब की ब्रांडेड बोतल मिली।
सोनीपत से लादकर ले जा रहे थे बिहार
सोनीपत से शराब लादकर डीसीएम से लखनऊ के रास्ते मुजफ्फरपुर बिहार जा रही थी। जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 4 अभिषेक सिंह की टीम को मामले में लगाया गया। देर रात BR01GN 3320 टाटा डीसीएम को रोककर चेकिंग की गई। इसमें मशीनरी के पीछे सफेद रंग के कार्टन पड़े थे। इसमें शराब पायी गई। पूछताछ में पता चला कि शराब सोनीपत, हरियाणा से मुजफ्फरपुर, बिहार वाया दिल्ली, गाज़ियाबाद, हापुड़ गजरौला (अमरोहा), मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ होते हुए बाराबंकी, अयोध्या, बस्ती और गोरखपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर, बिहार जाना था।
1258 लीटर शराब हुई बरामद
टाटा डीसीएम से बरामद सभी पैकेटों को खोलने पर रॉयल स्टैग बैरेल सलेक्ट ब्रांड की 1257 बोतल और रॉयल स्टैग प्रीमियर ब्रांड की 421 बोतल बरामद हुई। यह शराब सिर्फ चंडीगढ और हरियाणा में बेंची जा सकती है। कुल 1258.50 लीटर शराब बरामद हुई है। मामले में बिहार के नालंदा के रहने वाले दो आरोपियों ड्राइवर और कंडक्टर रमेश कुमार और इंद्रजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है। बक्शी के तालाब में मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है। आबकारी विभाग की टीम अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी कर रही है।
[ad_2]
Source link