हम आपको बता रहे हैं शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वह जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट्स से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट आपको मिलेगा।
.
सुविधाएं, जो सीधे आपसे जुड़ी हैं
8 ट्रेनों के रूट बदले
मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के राजनांदगांव-कलामना खंड में तीसरी लाइन के कार्य के चलते भोपाल मंडल से गुजरने वाली 8 यात्री ट्रेनों के रूट परिवर्तित करने का निर्णय रेलवे ने लिया है। यात्री किसी भी तरह की असुविधा के चलते रेलवे हेल्प लाइन नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं, इसके अलावा एनटीईएस ऐप पर भी इसकी जानकारी उपलब्ध है। पढ़ें पूरी खबर
आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/ सभा
फिल्म फेस्टिवल
निर्मल पांडेय स्मृति न्यास द्वारा पांचवां निर्मल पांडेय स्मृति राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन आज भोपाल में क्षेत्रीय शिक्षण संस्थान, श्यामला हिल्स, भोपाल (मध्यप्रदेश) के सभागार में किया जा रहा है। 10 अगस्त सुबह 10 बजे से लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें एक उम्मीद, हप्पन सांगवाला, जसवंदा आदि जैसी फिल्में रहेंगी।
किशोर नाइट
आज शाम 6:30 रवींद्र भवन में किशोर नाइट आयोजित की जाएगी। इसमें कई सिंगर किशोर कुमार के गानों को प्रस्तुत करेंगे।
शलाका जनजातीय चित्र प्रदर्शनी
मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय द्वारा ‘लिखंदरा प्रदर्शनी दीर्घा’ में चित्र शालका चित्र प्रदर्शनी आयोजित की गई है।
प्रदर्शनी में गोंड समुदाय की चित्रकार सुनैना तेकाम के चित्रों को प्रदर्शित किया है।
यह प्रदर्शनी 30 अगस्त तक चलेगी।
रूपाभ प्रदर्शनी
भारत भवन में इन दिनों कलाकार स्वप्न तरफदार के चित्रों की प्रदर्शनी शुरू की जाएगी। यह प्रदर्शनी रूपाभ श्रृंखला के अंतर्गत होगी।
कैंपस
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2025
भोपाल के रातीबड़ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा-2025 के आवेदन ऑनलाइन हो रहे हैं।
वे ही छात्र-छात्राएं आवेदन के पात्र हैं, जो सरकारी, प्राइवेट, ईजीएस के कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत हैं।
उनका जन्म 01 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के मध्य हुआ हो।
आवेदक ने कक्षा तीसरी, चौथी, पांचवीं में लगातार प्रत्येक पूर्ण सत्र में अध्ययन किया हो।
एक ही कक्षा में पुनरावृत्ति न की हो।
16 सितंबर तक आवेदन भरे जा सकते हैं।
एम्स में 10 अगस्त को इंटरव्यू
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एम्स) ने हाल में मेडिकल फिजिसिस्ट की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था।
यह नियुक्ति संविदा आधारित है। इस पद के लिए इंटरव्यू 30 जुलाई को आयोजित होना थे।
एम्स ने यह तारीख आगे बढ़ा दी है। अब इंटरव्यू 10 अगस्त को आयोजित किए जाएंगे।
मैनिट में आवेदन की कल आखिरी तारीख
भोपाल मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) में ऑड सेमेस्टर में अंक सुधार और मूल्यांकन के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं।
छात्र इसके लिए 9 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। लेट फीस के साथ आवेदन 16 अगस्त तक होगी।
सप्लीमेंट्री फॉर्म भी 3 से 7 अक्टूबर तक भरे जाएंगे। यह व्यवस्था सभी ऑड सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए रहेगी।