[ad_1]
गिरिडीह के गावां प्रखंड के बादीडीह गांव में लोगों के बीच डायरिया फैलने की बात पता चलते ही गावां स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। इसे लेकर शुक्रवार की सुबह बादीडीह के यादव टोला में कैंप लगाकर लोगों के बीच ओआरएस एवं जिंक टैबलेट का वितरण किया गया।
.
जानकारी देते हुए बीटीसी राजदा खातून ने बताया कि यहां के सहिया के द्वारा शुक्रवार को उन्हें जानकारी मिली थी कि यहां कई लोगों को दस्त हो रहा है। जिसके बाद वे खुद यहां पहुंची और 9 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर दवा का वितरण किया गया है। साथ ही मलेरिया सहित अन्य जांच किए गए हैं। लोगों को डायरिया के प्रति जागरूक करने का भी काम किया जा रहा है।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पूरे गांव में किसी किसी के घर में ही चापानल है, जिस कारण सभी लोगों को कुआं का पानी पीना पड़ता है। अभी बरसात में खेत व अन्य स्थानों का गंदा पानी कुएं में चले जाने के कारण यह परेशानी हुई है। अब तक दर्जनों से अधिक लोग डायरिया से पीड़ित हुए हैं, जिनमें से कई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां के इलाज के लिए भेजा गया है। इनमे से दो लोगों को वहां से गिरिडीह रेफर किया गया है। जबकि एक महिला सहित दो लड़कों का इलाज उनके घर पर ही चल रहा है।
[ad_2]
Source link