[ad_1]
NRI महिला का तीस लाख रुपए का प्लॉट एक फर्जी महिला विक्रेता खड़ी कर रजिस्ट्री कराने वाले ठग को तीन दिन की मशक्कत के बाद दिल्ली के पास फरीदाबाद से पकड़ा है। आरोपी इतना शातिर है कि पकड़े जाने के बाद अपनी पहचान छुपाते हुए पुलिस टीम को चकमा देने की कोशिश की,
.
पुलिस ने उसकी एक नहीं चलने दी। पुलिस ने उसे असली आरोपी की पहचान कराने का बहाना बनाकर गाड़ी में ऐसा बैठाया कि फरीदाबाद से गाड़ी सीधे ग्वालियर में आकर रुकी है। अब उससे पूछताछ की जा रही है। साथ ही पता लगाया जा रहा है कि उसके इस कृत्य में कौन-कौन शामिल है।
सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार और टीआई महाराजपुरा धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि अमेरिका निवासी रंजना उपाध्याय का एक प्लॉट शताब्दीपुरम में है। जिसकी देखरेख की जिम्मेदारी रंजना ने अपनी बहन वंदना को दी थी। करीब दो साल पहले जब रंजना की बहन वंदना प्लॉट पर देखरेख करने पहुंची तो पता चला कि इस प्लॉट की रजिस्ट्री पुनीत सक्सेना और लखन गुर्जर के नाम हो गई है। इस पर वह अचंभित हुई क्योंकि उसकी बहन अमेरिका में थी। क्योंकि प्लॉट की देखरेख की जिम्मेदारी उनके पास थी तो रंजना कब आई और कब प्लॉट बेच गई। जब उसने बहन से बात की तो पता चला कि वह न तो ग्वालियर आई है और ना ही उसने प्लॉट का सौदा किया है। मामला समझ में आते ही रंजना ग्वालियर आई और मामले की शिकायत की। शिकायत की पुलिस ने जांच की तो पता चला कि प्लॉट पुनीत और लखन ने खरीदा है और जिस महिला से रजिस्ट्री कराई वह रंजना नहीं बल्कि कोई और है। इसका पता चलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुनीत के बारे में पता चला कि वह बड़ी-बड़ी कंपनियों में मशीनरी की बातचीत कर सप्लाई कराता है। इसका पता चलते ही उसकी तलाश करना शुरू किया, तब पता चला कि वह मेहगांव का रहने वाला है।
मेहगांव पहुंची तो दिल्ली का मिला सुराग
पुलिस आरोपी की तलाश में मेहगांव पहुंची तो पता चला कि वह अभी दिल्ली में रह रहा है। इसका पता चलते ही आरोपी की तलाश में पुलिस की एक टीम दिल्ली पहुंची और यहां चला कि आरोपी जहां रहता था वहां से मकान खाली कर चला गया है। इसके बाद पुलिस ने फरीदाबाद पर एक रूम से उसे पकड़ा है। आरोपी वहां पहचान छुपाकर रह रहा था।
पुलिस का कहना
इस मामले में एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने बताया कि एनआरआई महिला से ठगी करने वाले एक आरोपी को महाराजपुरा थाना पुलिस ने फरीदाबाद से पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों की जानकारी जुटाई जा रही है।
[ad_2]
Source link