[ad_1]
प्रेस वार्ता को संबोधित करती महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया।
फ़रीदाबाद में महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने आज ‘काम की बाद पत्रकारों के साथ’ के तहत प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि प्रदेश में महिला आयोग द्वारा ढाई वर्ष के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया l
.
उन्होंने कहा कि इन ढाई वर्षों के कार्यकाल में उनके पास 9 हजार केस आए थे। जिनमें से 97% केस का निपटारा किया गया ।
97 प्रतिशत मामलों का हुआ निपटारा
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने बताया कि ढाई वर्ष के कार्यकाल के दौरान आयोग ने कड़े प्रयास करते हुए हर बेटी की समस्या का समाधान किया। इन वर्षों के दौरान आयोग की टीम ने पूरी मेहनत करते हुए 97% केस का निपटारा किया। उन्होंने बताया कि इन वर्षों के दौरान उनके पास 9 हजार शिकायतें आई थी। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि जो महिलाएं अपनी समस्याएं दबाकर बैठी थी वह जागरूक हुई और बाहर निकाल कर आयोग तक पहुंची। जिसकी उन्हें बेहद खुशी है।
5 प्रतिशत झूठे केस आए
वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कहा महिलाओं के मामलों में पारदर्शिता रखी गई और दोनों पक्षों को बुलाकर आमने-सामने काउंसिलिंग भी की गई। फिर कहीं जाकर वह नतीजे पर पहुंचे। उन्होंने माना की 5% झूठे केस भी उनके सामने आए जिनमें ब्लैकमेलिंग, पैसा मांगना और हनी ट्रैप जैसे मामले भी थे और ऐसे मामलों में महिलाओं पर भी कार्रवाई हुई ।
[ad_2]
Source link