[ad_1]
स्टेडियम की सफाई को न लेकर युवा खिलाड़ी नगर पालिका के खिलाफ रोग व प्रदर्शन करते हुए।
हरियाणा के सिरसा जिला के रानियां में नानुआना रोड पर बने हुए स्टेडियम में साफ सफाई नियमित रूप से न करवाए जाने के कारण पार्क में गंदगी का साम्राज्य दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण दैनिक व्यायाम व सैर करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड
.
नगर पालिका पार्षद भी नहीं कर रहे सुनवाई
दैनिक रूप से प्रातः कालीन स्टेडियम में क्रिकेट मैच खेलने वाले युवकों में बिट्टू, नोनी, विजय,जस्सू, बूटा सिंह, दीपक कुमार, देबू राय ,अमित कुमार, प्रेम कुमार, राजा सिंह, संदीप कुमार, सुरेश कुमार, जांन, सिम्मी, मनोज कुमार, गोलू,बनी, शिवा कुमार, मुनीश कुमार, संदीप कुमार ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए बताया कि नगर पालिका प्रशासन स्टेडियम की दुर्दशा को लेकर जरा भी गंभीर नहीं है। इसके लिए उन्होंने कई बार अवगत करवाया, लेकिन न तो अधिकारी संज्ञान ले रहे हैं और नए ही नगर पालिका पार्षद इस ओर ध्यान दे रहे हैं।
पार्क की ओर लोगों का रूझान हो रहा कम
उन्होंने बताया कि नगर पालिका प्रशासन की ओर से पार्क का रखरखाव करने के लिए टेंडर आमंत्रित किया हुआ है। जिसके अनुसार ठेकेदार को समय-समय पर सफाई और देखरेख करनी चाहिए। नियमित रूप से पार्क में आने वाले लोगों का रुझान दिन प्रतिदिन काम होता जा रहा है। लोगों की मांग है कि स्टेडियम में पार्क का रखरखाव व साफ सफाई नियमित रूप से करवाई जाए, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। इस बारे में नगर पालिका के अध्यक्ष मनोज सचदेवा ने बताया कि उन्हें लोगों की शिकायत मिली है। जिसके अनुसार उन्होंने नगर पालिका अधिकारियों के माध्यम से ठेकेदार को तलब किया गया है। उन्होंने कहा कि पार्क की साफ सफाई अति शीघ्र करवा दी जाएगी।
[ad_2]
Source link