[ad_1]
सिमडेगा जेल में एटीएस की रेड पड़ी। रेड के दौरान जेल के अंदर से एटीएस को एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन मिला है। मोबाइल अमन साहू गिरोह के गुर्गे आकाश राय का है। जेल के अंदर से ही अमन साहू गिरोह का गुर्गा अपने गैंग के सदस्यों को फोन पर आदेश देता है। अमन साहू क
.
5 घंटे तक चली रेड
जेल के अंदर से अपराध का मामला सामने आने के बाद एटीएस की 15 सदस्यीय टीम और सिमडेगा पुलिस की 20 सदस्यीय टीम के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी डीसीएलआर द्वारा सिमडेगा जेल में रेड मारी। करीब 05 घंटे की सघन रेड के बाद मेटल डिटेक्टर की सहायता से एटीएस ने जेल के अंदर से मोबाइल खोज कर निकाली। जिसे आकाश ने छापामारी की सूचना पर जेल परिसर में पीछे की तरफ अर्धनिर्मित कमरों में कार्बन और अखबार में पैक कर जमीन के भीतर छिपा दिया था। बता दें कि अमन साहू गिरोह का गुर्गा आकाश राय पिछले एक साल से सिमडेगा जेल में बंद है। इसे रांची होटवार से सिमडेगा जेल भेजा गया था।
कई अहम घटनाओं के सुराग मिले हैं फोन में
जेल के अंदर से मिले स्मार्टफोन को जब खंघला गया तो इसमें, छत्तीसगढ़ और गढ़वा में हुई घटनाओं के संबंध में कई अहम सुराग एटीएस के हाथ लगे हैं। जिसके आधार पर पुलिस अग्रसर कार्रवाई में जुट गई है। इधर सिमडेगा जेल के अंदर से अमन साहू जैसे कुख्यात अपराधी के गुर्गे आकाश राय के पास से एक स्मार्टफोन का मिलना सिमडेगा जेल की सुरक्षा पर कई प्रश्न चिन्ह खड़े कर रहे हैं।
जेल के अंदर से मांगी जा चुकी है रंगदारी
इसके पूर्व भी सिमडेगा जेल के अंदर से सजाया जाता नक्सलियों और उग्रवादी संगठनों के सदस्यों द्वारा के द्वारा कई बार रंगदारी की मांग की जा चुकी है। वर्ष 2008 से 2011 तक जेल के अंदर से कई आपराधिक मामलों को हैंडल किया जाता था। कई बार सिमडेगा जेल में छापामारी के दौरान मोबाइल और सिम बरामद किए जा चुके हैं। एक बार फिर से सिमडेगा जेल के भीतर से स्मार्टफोन का मिलना अपने आप में कई तरह की सवाल को खड़े कर रहा है।
जेल बन रहा है अपराधियों का कंट्रोल रूम
सिमडेगा जेल एक बार फिर से अपराधियों का कंट्रोल रूम बनता जा रहा है? आखिर इतना बड़ा स्मार्टफोन जेल के सुरक्षा कर्मियों की नजरों से बचकर अपराधी आकाश राय के पास कैसे पहुंची? क्या स्मार्टफोन के अंदर जाने में जेल की सुरक्षा में लगे कर्मियों का हाथ है या फिर मामला कुछ और है। खैर यह सारा मामला अब जांच का है। अब तो जेल की सुरक्षा जिन अधिकारियों के कंधे पर है, अब वे हीं इस पूरे मामले की जांच तक करेंगे। तभी बात सामने खुलकर आएगी की दाल में कुछ काला है यह पूरी दाल काली है। लेकिन इस तरह से जेल के अंदर से मोबाइल का मिलना सिमडेगा के लिए शुभ संकेत नहीं है।
[ad_2]
Source link