[ad_1]
नई दिल्ली. 60 साल की हो चुकीं मीनाक्षी शेषाद्री (Meenakshi Seshadri) ‘दामिनी’, ‘हीरो’ और ‘घातक’ जैसी फिल्मों में अपनी यादगार भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं. 1980 और 1990 के दशक मीनाक्षी काफी महंगी एक्ट्रेस थीं. अपने उस दौर के उन्होंने टॉप अभिनेताओं संग रोमांस किया था. इसमें अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जीतेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, जैकी श्रॉफ, सनी देओल, ऋषि कपूर, राजेश खन्ना और विनोद खन्ना जैसे सुपरस्टार शामिल हैं. मीनाक्षी संग रोमांस कर इन सुपस्टार्स में कुछ अभी भी फिल्मों में काम कर रहे हैं. वहीं मीनाक्षी और उनके समकालिन अभिनेत्रियों का जलवा अब खत्म हो चुका है. अब इन डिफरेंसेस पर सोनाक्षी ने अपना रिएक्शन दिया और बताया कि ऐसा क्यों हुआ.
‘लेहरन रेट्रो’ के साथ इंटरव्यू में मीनाक्षी शेषाद्री ने इस बारे में खुल कर बात की. उन्होंने इस बात जोर दिया कि पुरुष कालाकारों का इंडस्ट्री में अपनी समकालिन फीमेल कालाकारों की तुलना में लंबा करियर क्यों होता है? अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और जीतेंद्र जैसे अभिनेता अपने बुढ़ापे में भी इंडस्ट्री में सक्रिय क्यों हैं?
महिला कालाकारों के सामने काफी चुनौतियां है
मीनाक्षी शेषाद्री इन सवालों का जवाब देते हुए, ‘उन्हें (अभिनेताओं) महिला कालाकारों की तरह समान चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ता है, जैसे कि बेबी बर्थ, प्रेग्नेंसी या बच्चे के पालन-पोषण की जिम्मेदारियां आदि.
मीनाक्षी ने बुढ़ापे में क्यों एक्टिव हैं अमिताभ-धर्मेंद्र
मीनाक्षी ने कहा, ‘उन्हें बच्चे के पैदा करना, प्रेग्नेंसी या बच्चों की परवरिश के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं होती है. ऐसी जिम्मेदारियां अक्सर महिलाओं पर आती हैं. शेषाद्री का मानना है कि ये यही कारण आपको बताते हैं कि आज भी इंडस्ट्री में धर्मेंद्र, जीतेंद्र और अमिताभ बच्चन जैसे महान दिग्गज सक्रिय क्यों हैं. उन्होंने यह भी कहा कि लोग इन अभिनेताओं की सराहना करना जारी रखते हैं, जो एक महत्वपूर्ण कारक है.
बता दें कि मीनाक्षी शेषाद्री ने बैंकर हरीश मैसूर नामक संग शादी कर अमेरिका में बस गई थीं. उन्होंने फिल्मों से संन्यास ले लिया था. अब 27 साल के अंतराल के बाद वह अभिनय में वापसी की तैयारी कर रही हैं.
Tags: Bollywood actress, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 15:21 IST
[ad_2]
Source link