[ad_1]
Bangladesh Hindus New York Times : बांग्लादेश से शेख हसीना के जाने के बाद हिंदुओं पर हमले को लेकर विदेशी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स की काफी आलोचना हो रही है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने गुरुवार को हिंदुओं पर हमले को ‘बदला लेने वाला हमला’ करार दिया था. अखबार की इस हेडिंग के बाद बवाल मचा हुआ है. सोशल मीडिया यूजर्स ने अखबार की खिंचाई की तो उसने हेडिंग भी बदल दी. दरअसल, अखबार का मूल शीर्षक था ‘प्रधानमंत्री के जाने के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं पर बदला लेने के लिए हमले’. इस पर आलोचना करते हुए लोगों ने लिखा, इससे यह संकेत मिलता है कि हिंदू किसी तरह अपराधी हैं और उन पर हमला होना चाहिए. तमिल पत्रिका तुगलक के संपादक ने भी इसकी आलोचना की.
हिंदुओं पर हमले की आई थी खबर
बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी आंदोलन के बाद हुए हिंसक प्रदर्शन को लेकर शेख हसीना मोर्चा नहीं संभाल पाईं, इसलिए उन्हें ढाका छोड़कर वहां से भागना पड़ा. इसके बाद भी बांग्लादेश में हिंसा की खबरें कम नहीं हुईं. कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि हिंदुओं के घरों को जलाया जा रहा है और लोगों से मारपीट की जा रही है, क्योंकि शेख हसीना इस समय भारत में हैं, इसका एक कारण ये भी माना जा रहा है. इसको लेकर ही अखबार में ऐसी हेडिंग लगाई गई.
Imagine what the ground situation must be that even New York Times has published a report today on targeted attacks against Hindus in Bangladesh?
Protesters who helped oust Hasina have been quoted saying “ordinary Hindus”, and not just Awami League leaders, are facing attacks… pic.twitter.com/efhSyb888N
— Swati Goel Sharma (@swati_gs) August 8, 2024
एक्स पर अखबार की खूब हुई आलोचना
अखबार की कटिंग लगाकर लोगों ने खूब सोशल मीडिया पर आलोचना की. एक यूजर ने लिखा, बदला शब्द का प्रयोग यह संदेश देगा कि पीड़ित ही पहले अपराधी थे. भयानक शीर्षक. एक अन्य यूजर ने लिखा, न्यूयॉर्क टाइम्स के लिए बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला उत्पीड़न नहीं है, बदला है. किस बात का बदला? एक धारणा कि हिंदुओं ने चुनावों में शेख हसीना का समर्थन किया था. एक अन्य यूजर ने लिखा, हिंदुओं को हिंदू होने के कारण मारा जा रहा है, केवल शेख हसीना और अवामी लीग के कारण नहीं. न्यूयॉर्क टाइम्स पर हिंदुओं पर हमलों को सही ठहराने का आरोप लगाते हुए एक यूजर ने लिखा कि ऐसा नैरेटिव बनाया जा रहा है कि हिंदू अपराधी हैं, इसलिए वे इसके लायक हैं, जबकि हमले करने वालों को क्लीन चिट दी जा रही है. यह है अंतर्राष्ट्रीय मीडिया है.
For New York Times, attack on Hindus in Bangladesh is not persecution
It is “revenge”
Revenge for what?
A “perception” that Hindus supported Sheikh Hasina in elections…
This is 1930s Nazi level stuff from New York Times pic.twitter.com/Lc8Hce8umn
— Abhishek (@AbhishBanerj) August 8, 2024
New York Times finally wakes up to the reality of Hindus being killed in Bangladesh. Yet covers it as ‘revenge attacks’. Hindus are being killed for being Hindus, not because of Sheikh Hasina and Awami League alone. Systematic persecution of Hindus in Bangladesh since years. pic.twitter.com/nAGsGSeFbI
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) August 7, 2024
The New York Times justified the attacks on Hindus in Bangladesh by calling them “revenge attacks.”
Now, a narrative is being created that Hindus are culprits, so they deserve this, while those carrying out the attacks are being whitewashed.
This is international media for you. pic.twitter.com/F7pLaHomxE
— Anshul Saxena (@AskAnshul) August 8, 2024
[ad_2]
Source link