[ad_1]
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज-एम्स नई दिल्ली की ओर से एमबीबीएस पाठ्यक्रम की सीटों पर प्रवेश के लिए 20 पेजों की प्रवेश विवरणिका जारी कर दी गई है। जारी की गई विवरणिका में एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश की पात्रता शर्तें, एमबीबीएस सीटों की संख्
.
विवरणिका में यह स्पष्ट किया गया है कि एम्स संस्थानों के एमबीबीएस पाठ्यक्रम की शैक्षणिक पात्रता शर्तें अन्य मेडिकल संस्थानों से भिन्न हैं। एम्स संस्थानों के एमबीबीएस-पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए फिजिक्स,केमिस्ट्री बायोलॉजी तथा अंग्रेजी विषय में जनरल तथा ओबीसी एनसीएल कैटेगरी के लिए एग्रीगेट 60 फीसदी अंक होने अनिवार्य हैं। एससी तथा एसटी केटेगरी में यह अंक प्रतिशत 50 फीसदी है।
एम्स नई दिल्ली में 132 सीटें निर्धारित
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एम्स नई दिल्ली की गिनती गुणवत्ता पूर्ण कार्यप्रणाली एवं बेहतरीन शिक्षा पद्धति के कारण राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शीर्ष मेडिकल संस्थानों में होती है। एम्स-नई दिल्ली में एमबीबीएस पाठ्यक्रम की शुरुआत वर्ष 1956 में 50 सीटों के साथ हुआ तथा वर्तमान समय में यहां भारतीय विद्यार्थियों के लिए 125 एमबीबीएस सीटें तथा विदेशी विद्यार्थियों के लिए 7 एमबीबीएस सीटें उपलब्ध हैं। कुल एमबीबीएस सीटों की संख्या 132 है।
24 अगस्त से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया
एमसीसी नई दिल्ली द्वारा 15% कोटा एमबीबीएस-बीडीएस सेंट्रल-काउंसलिंग के राउंड-1 का परिणाम 23 अगस्त को जारी कर दिया जाएगा। ऐसे में सीट आवंटन में सफल विद्यार्थियों की एम्स नई दिल्ली की 125 एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू होगी। मूल दस्तावेजों का सत्यापन 24 से 29 अगस्त के मध्य होगा। फीस डिपोजिशन तथा मेडिकल एग्जामिनेशन 30 अगस्त तथा ओरिएंटेशन प्रोग्राम 2 सितंबर से 8 सितंबर के मध्य होगा।
[ad_2]
Source link