[ad_1]
हरियाणा के भिवानी-रेवाड़ी रेलमार्ग पर जीतूवाला रेलवे फाटक के पास आज एक नंदी के मालगाड़ी के नीचे आने से मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। हालांकि मालगाड़ी की रफ्तार बेहद कम थी, इसलिए बड़ा हादसा बच गया। मालगाड़ी के ट्रेक से नीचे उतरने की सूचना मिलते ही रेलवे के तकनीकी विंग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस वजह से भिवानी-रेवाड़ी रेल मार्ग भी बाधित हुआ। रेलवे फाटक से 200 मीटर दूरी पर हुई घटना शहर के जीतूवाला रेलवे फाटक पर रेवाड़ी की तरफ से आ रही एक मालगाड़ी के नीचे एक नंदी आ गया। नंदी ट्रेन के नीचे आने के बाद बुरी तरह से कुचला गया। जिससे मालगाड़ी के 2 डिब्बे ट्रेक से नीचे उतर गए। घटना रेलवे फाटक से महज 200 मीटर दूरी पर हुई। रेलवे जंक्शन पर तैनात तकनीकी रेलवे अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और पटरी से उतरे हुए डिब्बे को वापस पटरी पर चढ़ाने और क्षतिग्रस्त पटरी को दुरुस्त करने का काम भी शुरू किया। दूसरे ट्रेक पर पहुंचा इंजन हादसे के दौरान इंजन अपने ट्रेक से उतरकर दूसरे ट्रेक पर चला गया। जिसके बाद सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि दिल्ली से दुर्घटना राहत ट्रेन बुलाई गई है, जो ट्रेक पर इंजन और बोगी बदलने का काम कर रही है। भिवानी-रेवाड़ी रुट की ट्रेन प्रभावित रही। गो रक्षकों की मदद से निकाला नंदी ट्रेन के डिब्बे के नीचे फंसे मृत नंदी को गो रक्षकों की मदद से बाहर निकाला गया। उसके बाद गो रक्षकों ने नंदी को दफनाया।
[ad_2]
Source link