[ad_1]
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दौसा जिले में उत्सव का माहौल बने और जिलेवासियों में गर्व की भावना का संचार हो, इसके लिए हर घर तिरंगा अभियान आयोजित किया जा रहा है। इसकी तैयारियों को लेकर गुरुवार को कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने उपखण्ड एवं जिला स्तरीय अधिकारियो
.
उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान प्रत्येक देशवासी को देश के प्रति अपने प्रेम को दर्शाने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान के तहत जिले भर में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तिरंगा यात्रा, तिरंगा रैली, तिरंगा दौड़ एवं मैराथन, तिरंगा कैनवास, तिरंगा प्लेज, तिरंगा सेल्फी, तिरंगा ट्रिब्यूट एवं तिरंगा मेले का आयोजन किया जाए।
उन्होंने उपखंड अधिकारियों को अभियान की तैयारियोंं की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कहा कि अभियान के तहत जिले से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए संबंधित अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने तिरंगा रैली में बाइक, कार एवं साइकिल के साथ ही ट्रेक्टर शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों में विद्यार्थियोंं एवं आमजन की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
वीसी में एडीएम सुमित्रा पारीक, जिला परिषद सीईओ धारा सिंह मीणा, एडीएम लालसोट मनमोहन मीणा, एएसपी दिनेश अग्रवाल, एसीईओ राजेश कुमार मीणा, एसडीएम दौसा एवं नगर परिषद आयुक्त मनीष कुमार जाटव सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं सभी उपखंड अधिकारी एवं बीडीओ वीसी के माध्यम से जुड़े।
[ad_2]
Source link