मिलिन्द कुमार
घोरावल सोनभद्र। घोरावल विकास खंड के खड़देऊर ग्राम पंचायत में प्रधान पद का उपचुनाव दिनांक 07 अगस्त को शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव अधिकारी के द्वारा सम्पन्न कराया गया और मतगणना बृहस्पतिवार को संपन्न हुआ । मतगणना में जागेश्वर प्रसाद ने शारदा कोल को 172 मतो से हराकर विजेता बने। खरुआव ब्लॉक परिसर के कृषि भवन में सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती प्रारंभ हुई। खंड विकास अधिकारी गुरुचरण श्रीवास्तव ने बताया कि खड़देऊर ग्राम पंचायत के प्रधान पद के उपचुनाव में बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई। चुनाव में कुल 1033 मतों के सापेक्ष 719 वोट पड़े थे। इनमें जागेश्वर प्रसाद को 431 वोट मिले, जबकि प्रतिद्वंदी रहे पूर्व प्रधानपति शारदा कोल को सिर्फ 259 वोट मिले। कुल वोटो में से 29 वोट अवैध घोषित किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया कि ग्राम प्रधान पार्वती देवी की मौत के कारण यहां उप चुनाव हुआ। जिसमें उनके पति शारदा प्रसाद कोल और जागेश्वर प्रसाद के बीच मुकाबला था। जिसमें जागेश्वर प्रसाद 431 मत पाकर बिजयी घोषित हुवे जागेश्वर प्रसाद को निर्वाचन अधिकारी सुरेशचंद्र पांडेय, एवम सहायक निर्वाचन अधिकारी महेंद्र सिंह के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया इस अवसर पर पर्यवेक्षक नायब तहसीलदार विदित तिवारी, खंड विकास अधिकारी गुरुचरण श्रीवास्तव,मतगणना सहायक इमरान खान, बाबूलाल मौजूद रहे। शांति व्यवस्था को देखते हेतु पुलिस भी चाकचौबंद थी।