रामप्रवेश गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र):बुधवार की देर रात आयी झमाझम बारिश से जरहा ग्राम पंचायत अंतर्गत राजो जरहा संपर्क मार्ग में कोहरमारा नाले पर पुलिया पानी मे बह गयी जिससे जरहा ग्राम पंचायत के डिघुल, कोहरमारा, राजो,धोरहवा,बड़ढांड सहित कई टोलो का आवागमन ठप हो गया इन टोलो की करीब आठ हजार की आबादी को अपने ही गांव जरहा पहुंचने के लिए करीब पांच किलोमीटर का सफर तय करना पड़ेगा।ग्रामीण प्रेमलाल ने बताया कि कोहरमारा नाले पर बनी पुलिया काफी पुरानी हो चुकी थी जो बुधवार की रात आयी तेज बारिश में पानी का बहाव सहन नही कर सकी और पानी के साथ बह गयी वही ग्रामीण राजेश प्रजापति ने बताया कि उक्त मार्ग से बच्चे स्कूल जाते थे श्रमिक परियोजनाओं में कार्य करने जाते थे पुलिया टूटने के बाद सबके समक्ष आवागमन का संकट गहरा गया है।ग्रामीणों ने जिला अधिकारी सोनभद्र का ध्यान आकृष्ट करा कर तत्काल पुलिया निर्माण कराए जाने की व मांग की है।