[ad_1]
गुरुग्राम में अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चला।
गुरुग्राम में डीटीपी इंफोर्समेंट की टीम ने 3 जगहों पर 14 एकड़ में बनाई जा रही अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया। सोहना सदर थाना पुलिस की मदद से शहरी क्षेत्र में आने वाले रायपुर कोठड़ा और दौला गांव में तोडफ़ोड़ की कार्रवाई की गई। जीएमडीए की टीम ने वाटिका
.
पूरी कार्रवाई के दौरान डीटीपी मनीष यादव मौके पर मौजूद थे। मनीष यादव ने बताया कि सीएम विंडो पर रायपुर कोठड़ा में चार एकड़ में बनाई जा रही अनधिकृत कॉलोनी की शिकायत मिली थी, जिसके बाद टीम ने यहां 10 डीपीसी, 2 निर्माणाधीन ढांचे को ध्वस्त किया। कार्रवाई के लिए एटीपी दिनेश सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। टीम में जेई सचिन, शुभम सहित कई लोग शामिल थे।
बुलडोजर कार्रवाई की दो तस्वीरें…
रायपुर और दौला गांव में डीटीपी इनफॉमेंट की टीम तोडफ़ोड़ करते हुए।
वाटिका चौक पर जीएमडीए ने ढाबों और दुकानों पर चलाया पीला पंजा।
सोहना रोड पर भी चला अभियान
सोहना शहरी क्षेत्र में 2 एकड़ में बनाई जा रही कॉलोनी में 5 डीपीसी तथा एक सड़क नेटवर्क सहित निर्माणाधीन संरचनाओं को गिराया गया। गांव दौला में आठ एकड़ में लोटस ग्रुप नाम से एक अनधिकृत कॉलोनी विकसित की जा रही थी। यहां टीम ने 800 मीटर सड़क नेटवर्क को ध्वस्त किया।
डीटीपी मनीष यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपनी मेहनत की कमाई को ऐसी अनधिकृत कॉलोनियों में निवेश न करे। जमीन, प्लॉट खरीदने से पहले किसी भी पूछताछ के लिए डीटीपी के कार्यालय से संपर्क करे।
बुलडोजर कार्रवाई गुरुग्राम के वाटिका चौक से शुरू की गई। एसपीआर रोड पर हर उस जगह की गई जहां अवैध रूप से कब्जा कर दुकानें बनाई गई थी। दुकानों को जमींदोज किया गया। तोडफ़ोड़ कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में भीड़ जमा हो गई। किसी भी प्रकार के विरोध को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया था।
डीटीपी आर.एस बाठ ने कहा कि जीएमडीए अतिक्रमण पर ना ही सिर्फ पीला पंजा चलाने की कार्रवाई कर रहा है। बल्कि ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी योजना बनाई जा रही है, जो लोग सरकारी जमीन पर निर्माण कर वहां से किराया वसूल रहे हैं।
[ad_2]
Source link