[ad_1]
’’हर घर तिरंगा’’ अभियान की तैयारियां शुरू, मुख्य सचिव ने की वीसी।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर एक बार फिर देशभर में ’’हर घर तिरंगा’’ अभियान बड़े स्तर पर प्रारंभ हो रहा है। इस अभियान की तैयारियों के संबंध में गुरुवार को मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में वीसी का आयोजन हुआ।
.
वीसी में मुख्य सचिव ने सभी जिला कलक्टर्स को 13 से 15 अगस्त तक ’’हर घर तिरंगा’’ अभियान के सफल क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक सभी अपने-अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराकर इस अभियान का हिस्सा बने। उन्होंने कहा कि अभियान का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए।
प्रत्येक व्यक्ति तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी harghartiranga.com पर अपलोड कर इस अभियान में भाग लेंगे। इस दौरान तिरंगे झण्डे की उपलब्धता एवं वितरण के मामले में सभी जिला कलक्टर को निर्देश दिए है।
वीसी के दौरान झालावाड़ जिले के प्रभारी सचिव डॉ. रवि जैन ने झालावाड़ जिले वासियों से अपील की है कि इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक घर में तिरंगा लगाएं एवं तिरंगा रैली, तिरंगा यात्रा, तिरंगा दौड़ व मैराथॉन, तिरंगा प्लेज, तिरंगा मेलों आदि का आयोजन भी किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभियान के तहत संभाग से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने तिरंगा रैली में बाइक, कार एवं साइकिल के साथ ही ग्रामीण स्थानों पर ट्रेक्टर शामिल करने के निर्देश दिए।
वीसी के दौरान झालावाड़ जिले से जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सत्यनारायण आमेटा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भुदयाल मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता हुकुमचन्द मीणा, तहसीलदार झालरापाटन नरेन्द्र मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link