[ad_1]
हरमाड़ा थाना पुलिस ने अंतरराज्जीय नकबजन गैंग के चार बदमाशों को अरेस्ट किया।
जयपुर में लाखों रुपए की चोरी के बाद उत्तर प्रदेश में माल बेचने वाले चोर बदमाशों को हरमाड़ा थाना पुलिस ने अरेस्ट किया है। गूगल लोकेशन लेकर अंतरराज्जीय नकबजन गैंग के चारों बदमाश रात के समय वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने 600 KM पीछा कर गैंग के हथियारब
.
DCP (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया- अंतरराज्जीय नकबजन गैंग के बदमाश सुदेश सचान (32) पुत्र अजय कुमार निवासी गाजनेर कानपुर उत्तर प्रदेश हाल रविदास कॉलोनी हरमाड़ा, रोहित साहू (26) पुत्र शिवकुमार निवासी गोविन्द नगर कानपुर उत्तर प्रदेश, राहुल सैन (30) पुत्र सरेश चंद निवासी कोंच जालौन उत्तर प्रदेश और कृष्ण मोहन गांधी (68) पुत्र धन्नी राम निवासी मूलगंज कानपुर उत्तर प्रदेश को अरेस्ट किया है। गैंग के चारों बदमाशों के खिलाफ जयपुर और उत्तर प्रदेश में दो दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 देसी कट्टा बरामद किए है।
नशे के शौक के लिए चोरी
DCP अमित ने बताया- 22 जुलाई को 4-एस कॉलोनी न्यू लोहामंडी रोड पर 50 लाख रुपए की नकबजनी वारदात हुई थी। वारदात में शामिल बदमाशों को पकड़ने के लिए SHO (हरमाड़ा) दिलीप खदाव के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी। पुलिस टीम ने करीब 300 CCTV फुटेजों का खंगालकर बदमाशों का रुट चार्ज बनाया।
पुलिस टीम पीछा करते हुए 600 KM दूर कानपुर उत्तर प्रदेश जा पहुंची। पुलिस ने गैंग के चारों बदमाशों को चिन्हिृत कर दबिश देकर धर-दबोचा। पुलिस को आरोपियों के कब्जे से दो देसी कट्टे मिले। पूछताछ में आरोपियों ने नशे के शौक के लिए नकबजनी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।
दिन में रेकी, रात को वारदात
गैंग से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दिन के समय चोरी की बाइक पर रेकी करते थे। नकबजनी के स्थान को चिन्हिृत कर गूगल लोकेशन लेकर रात के समय वारदात को अंजाम देते थे। जयपुर में नकबजनी की वारदात के लिए केटरिंग में काम करना बताकर किराए का मकान लेकर रहते थे। वारदात को अंजाम देने के बाद चोरी के माल को उत्तर प्रदेश में बेचने चले जाते थे। चोरी का माल बेचकर वापस आने पर दोबारा नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया जाता था।
[ad_2]
Source link