- महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार को संबोधित 20 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा
फोटो: कलेक्ट्रेट पर ज्ञापन देने पहुंचे गोड़वाना गणतंत्र पार्टी सोनभद्र के कार्यकर्ता।
सोनभद्र। विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में गोड़वाना गणतंत्र पार्टी ( गोगपा) कार्यकर्ता वृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया और महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित अपनी 20 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी रामलाल यादव को सौंपा।
गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के जिला प्रवक्ता एडवोकेट संतोष कुमार ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को मनाया जाता है। अबकी बार 9 अगस्त को नागपंचमी का पर्व होने की वजह से इसके उपलक्ष्य में 8 अगस्त को ही कलेक्ट्रेट पर यह कार्यक्रम रखा गया है। जिले भर के आदिवासी समाज के लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष रामनरेश पोया की अगुवाई में मुख्य अतिथि गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रमाशंकर पोया की मौजूदगी में जिले के आदिवासियों, वनवासियों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित 20 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन पत्र महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित प्रशासनिक अधिकारी रामलाल यादव को सौंपा गया।
प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से रामचंद्र टेकाम,राजेंद्र सिंह मरपची,विनोद सिंह, श्याम विहारी मरकाम, संतोष कुमार,भरत लाल कन्नौजिया आदि शामिल रहे।