[ad_1]
गुरुवार की सुबह मनोहरपुर प्रखंड के सारंडा अंतर्गत बालिबा गांव के पास के जंगल में नक्सलियों के द्वारा किए गए आईडी ब्लास्ट में ऑपरेशन में लगे कोबरा की 209वीं बटालियन के एसआई जीतेन्द्र दानी घायल हो गए। उन्हें एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए रांची ले जाया गया ही
.
जारी है अभियान
पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा वृहत पैमाने पर नक्सलियों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान गुरुवार की अहले सुबह कोबरा व सीआरपीएफ के जवान बालिबा गांव से लगभग डेढ़-दो किलोमीटर दूर नक्सली कैंप की तरफ बढ़ रहे थे। तभी नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से पहले से लगाए गए एक आईडी को ब्लास्ट किया गया। जिसकी चपेट में आने से कोबरा बटालियन के एसआई जितेंद्र दानी घायल हो गए। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
रांची रेफर किया गया एयरलिफ्ट
घटना के बाद घायल एसआई को घटनास्थल से सुरक्षित जगह लाकर बेहतर इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से रांची भेज दिया गया है। इसकी पुष्टि जिले के एसपी आशुतोष शेखर ने की है। वहीं एक अन्य अपुष्ट खबर के अनुसार छोटानागरा से सारंडा के उक्त जंगल में जाने के दौरान दिकूपोंगा – उसरुईया गांव से होकर कोलाईबुरु क्षेत्र में सीआरपीएफ व झारखंड जगुआर के लिये रसद सामग्री ले जा रहा तीन ट्रैक्टर बुधवार को नाले में फंस गया था। बाद में उन वाहनों को काफी मशक्कत से से निकाला जा सका।
[ad_2]
Source link