[ad_1]
जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह का करौली दौरा।
गृह राज्य एवं जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम गुरुवार को करौली दौरे पर रहे। मंत्री ने सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों से क्षेत्र की समस्याओं और विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यो को लेकर चर्चा की। साथ ही मंत्री ने बजट घोषणाओं के समयबद्ध तरीक
.
जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने सर्किट हाउस में जिला कलेक्टर सहित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में मंत्री ने क्षेत्र की परेशानियां और प्रशासनिक स्तर पर किए जा रहे कार्यो की जानकारी ली। वहीं सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। मंत्री ने कहा कि अधिकारियों को बारिश के मौसम में जल भराव वाले क्षेत्रों के स्थायी समाधान, बिजली, पानी, रोड लाइट सहित अन्य आवश्यक कार्य को जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए है। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा लगातार राजस्थान के विकास के लिए सही दिशा में कार्य किया जा रहे हैं। भजनलाल सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में की गई घोषणाओं को धरातल पर लाने के लिए कार्य किया जा रहा है।
बेढम ने कहा कि घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों से चर्चा कर समयबद्ध तरीके से कार्य को पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि धार्मिक नगरी करौली में पर्यटन के विकास की संभावनाओं को लेकर भी जिला कलेक्टर को निर्देशित किया है। जिला कलेक्टर जल्द ही विकास की संभावनाओं का खाका तैयार कर चर्चा करेंगे।
वार्ता के दौरान शहर के बग्गी खाना, तीन दरवाजा, होली खिड़कियां बाहर, राधेश्याम फार्म हाउस, रामद्वारा क्षेत्र में जल भराव की समस्या को लेकर सवाल उठाए। साथ ही शहर की साफ सफाई, बिजली, पानी की समस्या को लेकर भी चर्चा की। मंत्री ने सभी समस्याओं के समाधान के लिए उचित आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिया।
[ad_2]
Source link