[ad_1]
बोकारो जिला के कथारा ओपी अंतर्गत झिरकी रविदास टोला में सोमवार की दोपहर दिनदहाड़े घर में घुसकर हुई 26 वर्षीय मनीष दास के हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है। इस घटना को अंजाम देने वाला मनीष का अपना फुफेरा भाई 27 वर्षीय बिनोद रविदास
.
एक साथ दो कपड़े पहन कर आया था हत्याराहत्या करने के बाद विनोद अपनी बाइक से झिरकी की ओर भाग गया। उधर ही बांस एवं झाड़ियों के पास पानी से भरे गड्ढे में अपने हाथ पैर धोए। तथा ऊपर से पहना हुआ कपडा जींस टी शर्ट गमछी एवं चाकू वहीं फ़ेंक दिया। और अन्दर पहना हुआ टीशर्ट एवं पैजामा पहने हुए बाइक से अपने घर चला गया।क्या कहते हैं बेरमो डीएसपीतेनुघाट स्थित बेरमो एसडीपीओ कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि मनिष कुमार दास के घर में चाकू से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर देने की सूचना पर पुलिस द्वारा ग्रामीणों के मदद से मनीष को सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल इलाज के लिए लाया गया था। जहाँ चिकित्सक द्वारा मनीष को मृत घोषित कर दिया गया। तथा मृतक के पिता युगेश्वर रविदास के फर्दब्यान के आधार पर गोमियां (कथारा ओ० पी०) थाना कांड सं0-82/24 दि०-05.08.2024 घारा-103 (1)/3 (5) बीएनएस -2023 में अज्ञात व्यक्तियो के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया। जिसके बाद कांड का उदभेदन एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बोकारो के द्वारा बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया। अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना एवं घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध गोमिया थाना क्षेत्र के होसिर गोरिया टोला निवासी उम्र करीब 27 वर्ष बिनोद रविदास को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया। उसके बयान तथा अन्य स्थिति व हत्या में इस्तेमाल किए गए सामग्री की बरामदी से यह सिद्ध हुआ कि विनोद ने ही मनीष की हत्या की है।ये सामग्री पुलिस ने बरामद कीपुलिस ने घटनास्थल से 01 टकुआ, खुन लगा हुआ उजला जैसा जिन्स, हल्का हरा उजला रंग का गोल गला का फुल टीशर्ट खुन लगा हुआ। खून लगा एक उजला रंग का गमछी, एक लाल रंग का गमछी, घटना में प्रयुक्त खून लगा 3 चाकु, घटना में प्रयुक्त बाइक संख्या जेएच 02 बीएम 9583 बरामद किया है।इस टीम ने निभाई भूमिकाएसआईटी टीम में गोमिया अंचल के इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह, कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति, आईएल थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो, तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार, गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता, ललपनिया थाना प्रभारी शशि शेखर, एसआई अभिषेक किशोर, रवि कुमार चौरसिया, सअनि कृष्णानंद पाठक आदि शामिल थे।
[ad_2]
Source link