[ad_1]
रात के समय उमस भरी गर्मी से बचने के लिए ग्रामीण घर के बाहर आंगन में सोते रह गए और चोर मकान के पिछले हिस्से की दीवार तोड़कर तिजोरी लेकर भाग गए। तिजोरी में करीब 40 तौला सोना और साढ़े 5 किलो के करीब चांदी बताई जा रही है। विजयपुर थाना पुलिस मामले की जांच
.
मामला विजयपुर थाना इलाके के गुन्नीपुरा गांव का है, जहां बीते मंगलवार रात किसान गोटे बघेल के घर में चोरी हुई है। चोरों ने पक्के मकान के पिछले हिस्से की दीवार तोड़कर इस वारदात को अंजाम दिया है।
बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे किसान को घर के पीछे की दीवार फूटी हुई दिखी। तब उन्हें चोरी की घटना की जानकारी लगी। इसके बाद घरवालों ने विजयपुर थाने पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की।
इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु की। पुलिस इस चोरी में दो से ढाई लाख रुपए का माल गायब होना बता रही है। लेकिन, पीड़ित परिवार इसे 50 लाख के करीब की चोरी बता रहा है, उनका कहना है कि सभी भाइयों के जेवरात तिजोरी में एक ही जगह रखे थे, जो चोरी हो गए।
इस बारे में गुन्नीपुरा गांव निवासी फरियादी गोटे बघेल का कहना है कि सोने चांदी और नगदी सहित 50 लाख रुपए के करीब का माल चोरी हुआ है। सभी भाइयों का जेवर इसी तिजोरी में रखा था।
एसडीओपी पीएन गोयल ने बताया कि गुन्नीपुरा गांव में चोरी होने की सूचना मिली है। जांच की जा रही है कि कितना माल चोरी हुआ है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
[ad_2]
Source link