[ad_1]
जोधपुर ग्रामीण की स्पेशल टीम ने पांच हजार के इनामी आरोपी काे गिरफ्तार कर खेडापा पुलिस को सुपुर्द किया। दरअसल आरोपी लंबे समय से फरार था और उसके ट्रेन में बैठकर राज्य से बाहर भागने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस ने बनाड़ रेलवे स्टेशन पर आरोपी के ट्रेन में
.
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिह ने बताया कि पुलिस थाना खेड़ापा के कई प्रकरण व 75 जेजे एक्ट में लम्बे समय से फरार वांछित पांच हजार का इनामी सुनील को गिरफ्तार किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भोपालसिंह लखवात, जयदेव सियाग अति0 पुलिस अधीक्षक (एसआईसीएडब्ल्यू) जोधपुर ग्रामीण के निकट सुपरविजन में जिला विशेष टीम को जिले में लम्बे समय से विभिन्न मामलों में फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिये गये।
जिस पर जिला विशेष टीम प्रभारी उप निरीक्षक करणीदान के नेतृत्व में कांस्टेबल सुरेशकुमार को मुखबिर से आसूचना मिली कि खेड़ापा थाने में लम्बे समय से फरार चल रहे पांच हजार का इनामी अपराधी सुनील पुत्र गंगाराम निवासी खारिया खंगार पुलिस थाना बोरून्दा को पकड़ा।
अपराधी के ट्रेन में बैठकर राज्य से बाहर भागने के फिराक में होने की सूचना पर जिस पर जिला विशेष टीम ने बनाड़ रेल्वे स्टेशन पर ट्रेन से सुनील को दस्तयाब कर अग्रीम अनुसंधान के लिए पुलिस थाना खेड़ापा को सुपूर्द किया।
[ad_2]
Source link