[ad_1]
नारनौल में पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिला के नारनौल में निजाम पुर क्षेत्र में चोरी की गाड़ी की तलाश में आए गुरुग्राम पुलिस के साथ लाठी–डंडे व रॉड से मारपीट करने के मामले में कार्रवाई करते थाना निजामपुर की पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान रा
.
पुलिस रिमांड पर लिया
पुलिस ने आरोपी प्रदीप को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आरोपी राहुल व राशिद को पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। मुख्य सिपाही विकास कुमार ने शिकायत दी कि वह होमगार्ड जैश के साथ अभियोग संख्या 477/24 धारा 305 बीएनएस थाना सेक्टर 10 गुरुग्राम में अनुसंधान के लिए प्राईवेट गाडी मे सवार होकर चोरी की गाड़ी की तलाश में गांव सरेली के बस अड्डा पर मौजूद था। इसी समय अनिल वासी सरेली आया। जिसने बताया कि उसके भाई सुनील गाड़ी को चोरी करके लाया है, वह गाड़ी व सुनील को पेश कर देगा। थोड़ी देर बाद राहुल जो चोरी का अभियोग दर्ज कराने के लिए शिकायत कर्ता उमेश के साथ चौकी सेक्टर 93 गुरुग्राम आया था।
करीब 12 साथियों ने किया हमला
उन्होंने कहा कि तुम हमारी कार्यवाही नही कर रहे हो और यह गाड़ी उसने उमेश से लीज पर ली हुई है। यह कहकर बहस करते हुए गाली गलोच करने लगा। जिसको काफी समझाने की कोशिश की जो राहुल तहस में आकर वहां से चला गया। कुछ समय पश्चात राहुल अपने 10-12 साथियों के साथ योजनाबद तरीके से हाथों में लकड़ी के डंडे व लोहे की रॉड लिए हुए आए और गाड़ी पर हमला कर दिया। जिनसे बचने के लिए गाड़ी भगाने पर राहुल ने अपने 10-12 साथियों के साथ दो गाड़ी में सवार होकर पीछा किया, जब गांव निजामपुर बस अड्डा के पास पहुंचे तो गाड़ी को आगे व पीछे से रोक लिया।
सरकारी कार्य में पहुंचाई बाधा
दोनों गाड़ियों से करीब 10-12 लड़के अपने हाथों में लकड़ी डंडे व लोहे की रॉड लेकर उतरे व जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपियों ने उनको काफी चोटें मारी हैं व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई है और पर्स, चैन छीनकर गाड़ी को क्षतिग्रस्त किया है। आरोपी भीड़ को देखकर वहां से भाग गए, फिर इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल दाखिल कराया। पुलिस ने बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
[ad_2]
Source link