[ad_1]
पकड़े गए बदमाशों से वारदात में प्रयुक्त की गई बरामद सफारी कार
ग्वालियर की गोला का मंदिर थाना पुलिस ने पुष्कर कॉलोनी में हुए पतराव की घटना का खुलासा करते हुए वारदात को अंजाम देने आए झांसी के पांच बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें से तीन आरोपी नाबालिक हैं और दो बालिक हैं। जिस कर से बदमाश वारदात करने आए थे उसे
.
यह है पूरा मामला
मामले की जानकारी देते हुए गोला का मंदिर थाना प्रभारी हरेंद्र शर्मा ने बताया है कि एक हफ्ते पहले 30 जुलाई मगंलवार पुष्कर कॉलोनी में रहने वाले सौरभ तोमर पुत्र राघवेंद्र तोमर के घर पर आधा दर्जन के करीब बदमाशों ने जमकर पथराव किया था। बदमाशों द्वारा पथराव करने की यह पूरी घटना युवक के घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हुई थी, जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की थी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर पड़ताल की तो पता चला कि बदमाश नकाबपोश थे। इसका पता चलते ही थाने एसआई शेलेंद्र शर्मा ,प्रधान आरक्षक महावीर सिंह सहित थाने की टीम ने मगंलवार झांसी में पहुंचकर दबिश देना शुरू कर दिया था। और पुलिस टीम ने मगंलवार देर रात 2 घंटे की मशक्कत के बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
CCTV से हुई थी बदमाशों की कार की पहचान
पूछताछ करने पर पकड़े गए दो बदमाशों की पहचान वरुण कुमार और विनय के रूप में हुई है। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ के साथ ही इस वारदात के मास्टरमाइंड दुष्यंत भदौरिया की तलाक में लगी हुई है। पुलिस को पता चला है कि इस घटना का मास्टरमाइंड दुष्यंत पहले ग्वालियर के गोला का मंदिर इलाके में रहता था और अब किला गेट इलाके में रहता है और सौरभ से उसका लेनदेन का विवाद चल रहा था।
युवक के घर लेनदेन को लेकर किया था हमला
बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जब घटना स्थल से लेकर शहर में आने और जाने वाले रास्ते पर लगे CCTV कैमरे खंगाले तो बदमाश सफारी कार UP93 X 1011 से भागते हुए नजर आए थे, इसका पता चलते ही पुलिस टीम झांसी पहुंची तो पता चला कि कार वरुण कुमार के नाम से है पुलिस जब वरुण के घर पहुंची और पूछताछ की तो पता चला कि कार को ग्वालियर के दुष्यंत सिंह भदौरिया नामक क्रेशर संचालक लेकर गया था और उसके साथ पांच युवक भी झांसी से गए थे,जिसमें तीन नाबालिग और दो बालिक थे।
[ad_2]
Source link