[ad_1]
पैसा लूट कर भाग रहे अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ा
खोरीमहुआ अनुमंडल इलाके के देवरी प्रखंड स्थित चतरो बाजार में संचालित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में एक ग्राहक से दिनदहाड़े छिनतई की घटना को अंजाम देकर भाग रहे अपराधी को ग्रमीणों ने पकड़कर धुनाई कर दी। हालांकि इस दौरान एक अपराधी भागने में सफल रहा। जानकारी के मु
.
बैंक से निकाले थे तीन हजार रुपए
बैंक से तीस हजार राशि निकासी करने के बाद गेट के पास लगे दरवाजे पर बैठकर रुपयों की गिनती कर रहा था। इस दौरान निकासी किए गए तीस हजार व घर से लेकर आए बीस हजार को एक साथ कर समेट रहा था, इसी दौरान बैंक के अंदर मौजूद दो अपराधी में एक अपराधी ने झपट्टा मारकर राशि छीन लिया और गेट के बाहर खड़े दूसरे अपराधी को दे दिया।
राशि लेकर दूसरा अपराधी भागने लगा। रुपया लेकर भाग रहे अपराधी का जॉन मरांडी ने पीछा करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों की इसकी जानकारी होते ही भाग रहे अपराधी को पीछा किया जाने लगा।
बैंक के पास ही धराया लूटेरा
घटनास्थल स्थल से लगभग सात सौ मीटर की दूरी पर एक अपराधी को पकड़ लिया गया। पकड़े गए अपराधी के पास से 22 हजार रुपया बरामद किया गया। पकड़ा गया अपराधी मोतिहारी (बिहार) के बरियारपुर मोठीया का लखीन्दर महतो है। इधर घटना की सूचना पर एसआई गणेश यादव मौके पर पहुंचकर पकड़े गए अपराधी को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया की रुपये लूट कर भाग रहे अपराधी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
[ad_2]
Source link