[ad_1]
सोडाला नंदपुरी स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव हनुमान मंदिर में सावन के चौथे सोमवार पर शिव का महाभिषेक किया जाएगा। इसके लिए 12 अगस्त को हरिद्वार से टैंकर के जरिए 20 हजार लीटर गंगाजल लाया जाएगा। साथ ही कई तीर्थों के जल और दिव्य औषधियों से महा शिव अभिषेक
.
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक पंकज ओझा ने बताया- यह भव्य कार्यक्रम परम श्रद्धेय अवधेश दास महाराज के पावन सानिध्य में सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर, स्वेज फॉर्म, सोडाला में सुबह 5 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा। कार्यक्रम का उद्देश्य सावन मास का चतुर्थ सोमवार हिन्दू धर्म में एक अत्यंत महत्वपूर्ण दिन माना जाता है। इस दिन भगवान शिव की उपासना करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है। शिव भक्तों के लिए यह दिन अलौकिक महत्व रखता है। क्योंकि इस दिन किए गए शिव अभिषेक और आराधना से भगवान शिव अपने भक्तों पर अपार कृपा बरसाकर उनके सभी दुःख-दर्द हर लेते हैं।
सात तीर्थों के जल के साथ दिव्य औषधियों से होगा अभिषेक
उन्होंने बताया कि अभिषेक के लिए 9 अगस्त काे जयपुर से टैंकर को हरिद्वार रवाना किया जाएगा। वहां से इस टैंकर में 20 हजार लीटर गंगाजल भरकर जयपुर लाया जाएगा। इसके अलावा इस अभिषेक में 7 तीर्थों का जल उपयोग में लिया जाएगा, जिसमें गंगाजल, कैलाश मानसरोवर का जल, गंगासागर का जल, रामेश्वरम का जल,नर्मदा का जल, सरयू नदी का जल, पुष्कर का जल, और दिव्य औषधियों जैसे नाग केशर प्रियंगु, भांग, शमी पत्र, आंकड़ा और सात प्रकार के रस और दुध से महा अभिषेक होगा।
पंकज ओझा ने बताया- इस कार्यक्रम के लिए किसी से भी कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। सभी जयपुरवासी इस दिन यहां आकर हरिद्वार से लाए इस गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक कर सकेंगे। व्यक्ति को तन के साथ मन को भी शुद्ध रखना चाहिए। इस तरीके के आयोजन से भगवान की आराधना से मन को पवित्र रखा जा सकता है। यह आयोजन भगवान शिव के आशीर्वाद को प्राप्त करने और धर्म के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए किया जा रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक गब्बर कटारा ने बताया- कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 5 बजे भगवान शिव आरती और मंत्रोच्चार के साथ होगी। पूरे दिन धार्मिक गायन, वेद मंत्रों से स्तुति और भजनों का आयोजन भी इस दौरान किया जाएगा। सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक गंगाजल से भगवान शिव का महा शिव अभिषेक किया जाएगा। भक्तों के लिए मंदिर के बाहर महा अभिषेक के लाइव प्रसारण के लिए एलईडी लगाई जाएगी।सभी आमजन के लिए बिना पास के शिव अभिषेक की व्यवस्था रहेगी। जबकि विशिष्ट अतिथि और अतिथि निमंत्रण के कार्ड के माध्यम से अभिषेक कर सकेंगे।
गंगाजल का ढोल नगाड़ों से होगा स्वागत
हरिद्वार से पवित्र गंगाजल बड़े टैंकर में भरकर जयपुर लाया जाएगा। जयपुर में गंगाजल का स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ किया जाएगा। इसे प्रमुख नदियों और सरोवरों के जल के साथ मिलाकर अभिषेक किया जायेगा। गंगाजल को विशेष ब्रांडिंग किए हुए दो टैंकरों में वितरित किया जाएगा, जिनसे भक्तों को गंगाजल से अभिषेक हेतु कलश दिए जाएंगे। बेल पत्र और फूल भी उपलब्ध करवाए जायेगें। वहीं जो भक्त हरिद्वार या अन्य किसी गंगाजल स्रोत्र से कावड नहीं ला सकता है उसके लिए स्वेज फार्म सर्कल पर हरिद्वार से लाये गए टैंकर खड़ा किया जायेगा, शिव भक्त वंहा से गंगाजल प्राप्त कर भगवान शिव का अभिषेक कर पुण्य प्राप्त कर सकते हैं।
सुरक्षा के होंगे विशेष इंतजाम
कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा, मेडिकल सुविधाएं, साफ-सफाई और वॉलिंटियर्स प्रबंधन की सभी व्यवस्थाएं संभालेंगे। इसमें आयोजन समिति के 100 से अधिक वॉलिंटियर्स , प्राइवेट सुरक्षा कर्मी और पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्थाएं संभालेंगे।
इस कार्यक्रम के लिए मंगलवार को अजमेर रोड स्थित एक होटल में पोस्टर विमोचन किया गया। इस अवसर पर श्री धर्म फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष सुधीर जैन गोधा , सर्वेश्वर शर्मा, प्रोग्राम कोरडिनेटर जे.डी. माहेश्वरी (शकुन ग्रुप), शिवा गौड़, रीना शर्मा, प्रमोद शर्मा, डॉ. भारती शर्मा, संजय अग्रवाल, अजय जैन , अभिषेक शर्मा, जे.के जैन, अनीस गौड, डॉ. सुमित तिवारी, सुनील गौड, उमा भारती ये सभी लोग उपस्थित थें।
[ad_2]
Source link