[ad_1]
मथुरा में छह महीने बाद पुलिस ने बरामद युवती को बरामद किया। पुलिस के सामने ही फिर गायब हो गई। चौकी प्रभारी और महिला सिपाही निलंबित किए गए।
girl demo
– फोटो : freepik
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस ने छह महीने बाद एक लापता युवती को बरामद किया। कुछ ही घंटों बाद वह पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फिर से भाग निकली। एसएसपी ने लापरवाही पर चौकी प्रभारी और एक महिला सिपाही को निलंबित किया है।
मामला राया थाना क्षेत्र के अनोड़ा चौकी का है। यहां चौकी प्रभारी विजय सिंह यादव और एक महिला सिपाही पूनम को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। दोनों पर कार्य में लापरवाही का आरोप है। दरअसल, हाईवे थाना क्षेत्र का एक युवक राया थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को करीब छह माह पहले बहला-फुसलाकर ले गया था। युवती के परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ था।
पुलिस ने 26 जुलाई को युवती को बरामद किया था। तबीयत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल में महिला कांस्टेबल पूनम की ड्यूटी लगाई गई थी। 27 जुलाई को युवती पुलिस कस्टडी में जिला अस्पताल से भाग गई थी। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी और महिला सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।
[ad_2]
Source link