[ad_1]
लोकसभा चुनाव के दौरान अपने आक्रामक भाषण और दौरे के बाद सुर्खियों में आए बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद लंबे समय बाद उसी रौ में दिखाई दिए हैं। मंगलवार को हरियाणा में इनोलो के साथ संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए आकाश आनंद ने एससी-एसटी आरक्षण में बंटवारे के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर भाजपा और कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए जमकर घेरा। आकाश ने यहां तक कहा कि भाजपा एससी-एसटी का हक लूटने की तैयारी कर रही है। भाजपा को अब खदेड़कर बाहर कर दें।
कहा कि देश में एक बहुत बड़ी साजिश हो रही है। इससे बाबा साहेब के मूवमेंट का नुकसान हो रहा है। राजनीतिक तौर पर जागरूक रहना बहुत जरूरी है। बहन जी ने इसलिए बार-बार कहा है कि हमें इन दलों के बहकावे में नहीं आना है। ये दोनों ही दल एक जातिवादी मानसिकता से चलते हैं। ये लोग आरक्षण और संविधान को तरह तरह से अपने फायदे के लिए तोड़ने मरोड़ने की कोशिश करते रहे हैं। एक तरफ भाजपा है जिसके निशाने मान्यवर कांशीराम साहेब का मूवमेंट है, दूसरी तरफ कांग्रेस है जिसे हमेशा से बाबा साहेब से नफरत रही है।
सोनीपत को गोहाना में आयोजित रैली में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए आकाश आनंद ने कहा कि तीन दिन पहले ही एससी-एसटी के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट का एक जजमेंट आया है। इसे लेकर बहन मायावती ने प्रेंस कांफ्रेंस करते हुए बसपा के विचार बताए थे। आकाश आनंद ने कहा कि बहुत से लोगों ने अगर मायावती जी की बात नहीं सुनी थी तो मैं बताता चाहता हूं कि उस जजमेंट में क्या है। सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट से क्या होगा।
आकाश आनंद ने कहा कि अभी तक एससी-एसटी को आरक्षण देने का जो अधिकार संसद और राष्ट्रपति के पास रहता था उसे छीनकर राज्यों को देने का काम कर दिया गया है। इससे हमारे एससी-एसटी भाइयों का ही नुकसान होगा। आकाश आनंद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों से कहा था कि अपने वकील भेजें और अपनी बात रखें। कोर्ट चाहता था कि हम अपना फैसला सुनाएं उससे पहले आपका मत आना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के सामने कांग्रेस और भाजपा के वकील थे लेकिन किसी वकील ने एससी-एसटी के पक्ष में अपने विचार नहीं रखे।
अब आरक्षण की सुविधा राज्यों को दे दी गई है। इससे राज्यों में जिसकी सरकार होगी वह अपने मनमुताबिक आरक्षण देगी और अपने हिसाब से आरक्षण छीनने का काम करेगी। सरकारें इस जजमेंट के जरिए हमारे एससी-एसटी समाज के भाइयों के बीच आपस में मनमुटाव और झगड़ा कराने का काम करेंगी। वह जिसे चाहेंगी उसे आरक्षण देंगी और जिसे चाहेंगी उससे आरक्षण छीन लेंगी।
आकाश ने कहा कि बाबा साहेब ने आरक्षण की यह शक्ति संसद और राष्ट्रपति को दी थी। कांग्रेस और भाजपा ने जानबूझकर यह फैसला अपने हक में कराया है। ताकि वह जिसे चाहें उसे आरक्षण दें, जिसे चाहें उससे आरक्षण छीन लें। कांग्रेस पर निशाने साधते हुए कहा कि यह लोग जब लाल किताब दिखाकर कहते हैं कि हम संविधान बचाने आए हैं, जबकि यह लोग आपके हक को छीनने का काम कर रहे हैं। कहा कि न कांग्रेस और न ही भाजपा आपकी हितैषी है।
हरियाणा की सत्ताधारी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले दस सालों से यहां भाजपा की सरकार है। इन लोगों ने एससी-एसटी के खिलाफ लगातार काम किए हैं। इस बार वोट डालने से पहले आपको कुछ जरूरी काम करने हैं। इनसे शिक्षा, रोजगा और बढती महंगाई पर सवाल करें। पिछले दस सालों में आपके बच्चों के लिए इस सरकार ने क्या काम किया, इनसे पूछें। भाजपा सरकार में यहां पांच हजार से ज्यादा प्राइमरी स्कूल बंद कर दिए गए। यह चाहते हैं कि आपके बच्चे न पढ़ सकें। हजार से ज्यादा स्कूलों में प्रिंसिपल तक नहीं हैं। यह बच्चे जिन स्कूलों में पढ़ रहे हैं अगर वहां शिक्षक नहीं होंगे तो बच्चे कैसे पढ़ पाएंगे। अगर बच्चे पढ़ेंगे नहीं तो इनके गुलाम बनेंगे। समय आ गया है इन्हें खदेड़ बाहर करें। इनकी सरकार में कोई ऐसी परीक्षा नहीं हुई जिसका पेपर लीक नहीं हुआ है। भाजपा कांग्रेस आपके साथ खिलवाड़ कर रही हैं। एक सरकार में रहकर कुछ नहीं करती तो दूसरी सरकार को घेरती नहीं है।
[ad_2]
Source link