[ad_1]
गिरिडीह में दो अलग-अलग जगहों से शव बरामद
गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाबा दुख हरण नाथ मंदिर के समीप नदी में डूबे युवक का शव 24 घंटे के बाद उसरी नदी से बरामद किया गया। सोमवार को नदी में डूबने के बाद युवक को ढूंढने के लिए स्थानीय और धनबाद से आये गोताखोरों की टीम को लगाया गया था। 24 घंटे
.
नहाने के दौरान नदी में डूबा
गौरतलब है कि धनबाद के सिजुआ स्थित न्यू श्याम कॉलोनी का रहने वाला युवक युवक गौतम चौहान अपने परिवार वालों के साथ सोमवार को पूजा करने गिरिडीह के बाबा दुखहरण नाथ मंदिर आया था। सोमवार की दोपहर युवक नहाने के क्रम में नदी के गहरे पानी में डूब गया था। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा फौरन उसकी खोजबीन शुरू की गई थी। मगर युवक का कुछ पता नहीं चल पाया था।
खुखरा मोड़ के पास से शव बरामद
वहीं दूसरी ओर पीरटांड़ थाना क्षेत्र के खुखरा मोड़ के पास एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया। सूचना है कि मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे तेज बारिश के समय अज्ञात वाहन के द्वारा एक शव को फेंक दिया गया। जिसके बाद राहगीरों एवं स्थानीय ग्रमीणों ने सड़क किनारे एक सफेद प्लास्टिक में खून से लथपथ एक शव को देखा।
जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पीरटांड़ थाना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पीरटांड थाना प्रभारी गौतम कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को जब्त कर लिया।
[ad_2]
Source link