[ad_1]
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कार्यालय फरीदाबाद।
हरियाणा के फरीदाबाद में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण(एचएसवीपी) के बसाए गए सेक्टरों में सुरक्षा के नाम पर लगे अवैध गेट हटाए जाएंगे। हरियाणा राज्य सूचना आयोग ने एचएसवीपी को ऐसे सभी गेट हटवाने के आदेश दिए हैं। इन गेटों से आम रास्ता बंद हो जाता है। आयोग
.
लंबी सुनवाई के बाद सूचना आयुक्त ने दिए आदेश
सामाजिक कार्यकर्ता अजय बहल ने बताया कि सेक्टरों और कॉलोनियों में मुख्य सड़कों पर अवैध गेट बनाकर उन्हें ताला लगाकर बंद कर दिया जाता है। जिससे आपातकाल की स्थिति में सहायता पहुंचाने में देरी होती है और मूल्यवान समय नष्ट होता है। इस मुद्दे को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने यह याचिका दायर की थी, ताकि जान-माल की हानि को रोका जा सके। पांच साल से भी अधिक समय और दो सूचना आयुक्तों के पास चली लंबी सुनवाई के बाद सूचना आयुक्त ने 02 जुलाई 2024 को हरियाणा सरकार को आदेश दिया कि एक समिति गठित की जाए।
एचएसवीपी ने सभी सेक्टरों में सर्वे किया शुरू
यह समिति एचएसवीपी के विभिन्न सेक्टरों और कॉलोनियों में लगे अवैध गेटों और अवरोधकों की जांच करेगी और इन्हें हटाने की कार्रवाई करेगी। इस समिति की बैठक हर तिमाही में एक बार होगी और शिकायतकर्ता अजय बहल को भी समिति का एक सदस्य बनाया जाएगा। सुनवाई के दौरान एचएसवीपी फरीदाबाद के संपदा अधिकारी ने आयोग को बताया कि विभाग के सर्वे कनिष्ठ अभियंता को जिले के सभी हुड्डा सेक्टरों में लगे अवैध गेटों का सर्वे करने और उन्हें हटाने के आदेश दिए जा चुके हैं।
गेटों को बंद करके रखना सही नहीं
वही सेक्टरों में रहने वाले लोगों ने कहा सेक्टरों के गेट को बंद रखना एक सुरक्षा की दृष्टि से किया जाता है, लेकिन जहां गेट बंद रहता है, उसे गेट की ताले की चॉबी गेट के साथ किसी एक घर में रहती है। इमरजेंसी के वक्त पर उसे खोल दिया जाता है, लेकिन जो यहां पर RWA के लोग हैं, उन्हें सुनुचित करना चाहिए। अगर किसी के घर में ट्रेजडी हो जाती है और उसका घर गेट के पास है और वह बंद है, तो वहां पर सिक्योरिटी गार्ड रखना चाहिए। लेकिन अधिकतर सेक्टर में गेट पर सिक्योरिटी गार्ड नहीं मिलते, जिसकी वजह से गेटों को लोग बंद करके रखते हैं। सभी गेटों को बंद करके रखना सही नहीं है। अगर किसी को कोई इमरजेंसी हो जाएगी, तो लोगों को गेट खुलवाने में समय लग जाएगा। सेक्टरों के गेट बंद होने से लोगों को काफी परेशानी होती है, लोगों को काफी घूम कर जाना पड़ता है। गेटों को बंद करके रखना सही नहीं है।
[ad_2]
Source link