[ad_1]
विधाधर नगर थाना पुलिस ने शौक पूरा करने के लिए पावर बाइक चोरी करने वाले हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपी समीर शेख उर्फ चांद के खिलाफ 50 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। कुछ दिन पहले जेल से बाहर आने के बाद आरोपी ने वाहन चोरी करना शुरू क
.
विधाधर नगर थाना सीआई राकेश ख्यालिया ने बताया कि गिरफ्तार हिस्ट्रीशाटर समीर शेख उर्फ चांद (25) भट्टा बस्ती थाने का एचएस हैं। आरोपी के खिलाफ जयपुर सिटी में 50 से अधिक आपराधिक मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। आरोपी वाहन चोरी के साथ-साथ घरों में चोरी करने का आदी हैं। कुछ दिन पहले ही समीर शेख जेल से छूट कर बाहर आया था आरोपी ने बाहर आते ही 15 जुलाई को विधाधर नगर थाना इलाके से बजाज केटीएम-200 सीसी बाइक चोरी की थी। जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने इलाके में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिस पर आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज देख कर हो गई। आरोपी के घर और अन्य जगहों पर पुलिस ने निरंतर रेड की लेकिन आरोपी नहीं मिला। जिस पर आज आरोपी को पुलिस ने थाना इलाके से डिटेन कर लिया हैं।
प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पावर बाइक को खुद के लिए चोरी किया करता था। वह पावर बाइक से लूट,चोरी,स्नैचिंग की वारदात करता। क्यों की पावर बाइक तेज चलती है और कोई अगर पीछा भी करता है तो वह उसे नहीं पकड़ पाता इस लिए आरोपी केवल पावर बाइक ही चुराता हैं। आरोपी से जो चोरी की बाइक मिली है वह विधाधर नगर थाना इलाके से ही चोरी हुई हैं।
[ad_2]
Source link