अजित सिंह
ओबरा। जनपद में गैंगेस्टर एक्ट व जघन्य अपराध के वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व अवैध पशु तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम ओबरा पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक ओबरा के नेतृत्व में उ.नि. मु० ऐश खां, उ.नि. जुनैद खां मय हमराह हे.का. हेमन्त बारी, हे.का. इमरान खान व हे.का. ओंकार यादव के द्वारा मुखबीर की सूचना पर सुभाष तिराहा से अभियुक्त मु० हबीब उर्फ शक्की पुत्र कादिर मुहम्मद निवासी कनहरा थाना ओबरा गिरफ्तार कर मा० न्यायालय भेजा गया।बताया गया कि उक्त अपराधी पूर्व में धाना ओबरा में मु0अ0सं0 141/23 धारा 3/5A/8 गोबध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के मुकदमे में जेल गया हुआ था, जो वर्तमान में जमानत पर रिहा था, जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 65/2024 धारा 3(1) उ०प्र० गिरोह बन्द एं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 का वांछित अभियुक्त था, जो काफी समय से फरार चल रहा था। जिसको मंगलवार को थाना स्थानीय से वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम के द्वारा सुभाष तिराहा से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह थाना ओबरा, उप निरीक्षक मु० ऐश खाँ, उपनिरीक्षक जुनैद खाँ, हे0का0 हेमन्त बारी, हे0का0 इमरान खाँ, हे0का0 ओमकार यादव शामिल रहे।