[ad_1]
उदयपुर की मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के संघटक आर्ट्स कॉलेज में मंगलवार को स्टूडेंट्स के दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों गुट आपस में धक्का-मुक्की करते हुए एक-दूसरे को मारने पर उतारू हो गए। देखते ही देखते कॉलेज परिसर में स्टूडेंट्स की भारी भीड़ जमा हो
.
दरअसल, छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्रनेता अभी से सक्रिय हो चुके हैं और यूनिवर्सिटी कैम्पस में बैनर-पोस्टर लगाकर प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। एडमिशन के दौरान नए स्टूडेंट्स से सम्पर्क साध रहे हैं। मंगलवार को आर्ट्स कॉलेज में फर्स्ट ईयर में एडमिशन को लेकर काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही थी। तभी छात्रनेता रोनकराज सिंह और अंशुमान सिंह के समर्थक आपस में नारेबाजी कर रहे थे।
तभी किसी बात को लेकर दोनों के समर्थक स्टूडेंट्स आपस में भिड़ गए। एक-दूसरे की गिरेवान पकड़ते हुए डराने-धमकाने लगे। छात्रनेताओं के प्रचार में छपवाए पेम्फलेट्स हवा में उडाए गए। कई देर तक दोनों के बीच विवाद होता रहा। जिसे बाद में पुलिस ने शांत कराया।
उदयपुर की मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के संघटक आर्ट्स कॉलेज में मंगलवार को स्टूडेंट्स के दो गुट आपस में भिड़ गए।
यूनिवर्सिटी कैम्पस में नियमों की उड़ रही धज्जियां
छात्रसंघ चुनाव की तारीख अभी तय भी नहीं हुई है और यूनिवर्सिटी कैम्पस छात्रनेताओं के पोस्टर-बैनर से अटे हुए हैं। इसके अलावा विजिटिंग कार्ड और पेम्फलेट्स कैम्पस में वितरित किए जा रहे है जो कैम्पस परिसर में भी इधर-उधर पड़े हुए हैं। इसके बावजूद यूनविर्सिटी प्रशासन छात्रों और छात्रनेताओं पर कोई सख्ती नहीं बरत रहा। नियमों की धज्जियां उडाई जा रही है।
[ad_2]
Source link