[ad_1]
रामपुर में डूबने से हसन की मौत हो गई।
– फोटो : संवाद
विस्तार
केमरी में घर से खेलने निकले ढाई वर्षीय बालक का शव घर के पास तालाब से बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरा, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया। केमरी थाना क्षेत्र के ग्राम कागानगला निवासी रफीक अहमद जो कि राज मिस्त्री का काम करते हैं।
सोमवार सुबह करीब 11 बजे उनका ढाई वर्षीय बेटा हसन घर से बाहर खेलने निकला था। काफी देर तक वापस घर न पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई और बालक की तलाश शुरू कर दी। करीब आधे घंटे बाद अचानक से बालक के ताऊ मकबूल ने घर के पास तालाब की तरफ देखा तो बालक पानी में तैर रहा था।
बालक को इस तरह तालाब में तैरता देख परिजन घबरा गए। बालक को बाहर निकालने के लिए मकबूल तालाब में कूद पड़े और बालक को बाहर निकाला। उसको लेकर जनुनागर स्थित एक अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया। वहां से परिजन बालक को घर ले आए।
सूचना पाकर मिलक एसडीएम राजेश कुमार व केमरी थानाध्यक्ष हिमांशु चौहान मौके पर पहुंचे।पुलिस ने पंचनामा भर शव परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। वहीं तालाब में बालक का शव मिलने पर पूरे गांव में मातम पसर गया।
पूरे गांव में खबर फैलते ही रफीक अहमद के घर ग्रामीणों का हुजूम जुट गया। शाम को बालक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
चादर से लिपटा शव बरामद
बिलासपुर के ग्राम खेमरी के धीमरी नदी पर बने डैम में सोमवार की सुबह करीब 30 वर्षीय एक युवती का शव पुलिस ने बरामद किया। शव की शिनाख्त नही हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कोतवाली प्रभारी बलवान सिंह के अनुसार सोमवार की सुबह करीब 8:30 बजे ईसानगर चौकी क्षेत्र के गांव हामिदाबाद निवासी लखविंदर सिंह ने ईसानगर चौकी पुलिस को सूचना दी कि ग्राम खेमरी के धीमरी नदी के डैम में करीब 30 वर्षीय किसी युवती का शव चादर में लिपटा हुआ पड़ा है।
ईसानगर चौकी प्रभारी महेश चंद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। सीओ रवि खोखर, कोतवाली प्रभारी बलवान सिंह भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवती के शव को पानी से बाहर निकलवाया। युवती पीला सूट पहने हुए थी।
कोतवाली प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि मृतका की शिनाख्त करने वाले को 1000 रुपये का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिनाख्त कराने के लिए आसपास के थाना क्षेत्र खासकर उत्तराखंड के थानों की पुलिस को भी मामले से अवगत कराया गया है। वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल से कुछ साक्ष्य एकत्र किए हैं।
[ad_2]
Source link